साबका-ए- महफिल मीलाद शरीफ के मुकाबले में नूरे-मुस्तफा ग्रुप विजयी

0
173

अवधनामा संवाददाता

मुकाबला कार्यक्रम में शामिल हुये ग्रुपों को किया गया सम्मानित
एस.के.मंसूरी उर्दू अदब तालाबपुरा में हुआ भव्य आयोजन

ललितपुर। शहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साबका-ए-महफिले मीलाद शरीफ का मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन एस.के.मंसूरी उर्दू अदब तालाबपुरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इसराईल बरकाती और मु.अवारम की अध्यक्षता व सरवर खां मंसूरी के संचालन में संपन्न हुआ। प्रोग्राम का आगाज हाफिज मु.आबिद और झांसी से आये हाफिज बकारी मु.इस्राईल वरकाती ने नाते पाक से किया। इसके बाद ललितपुर के प्रत्येक मोहल्ले के ग्रुपों ने हम्दे पाक और नाते पाक से महफिल में चार-चांद लगा दिये और मुकाबले को रोमांचकारी बना दिया। मोहल्ले के समूहों में गरीब नवाज नदीपुरा, नूरानी लक्ष्मीपुरा, सदाये मदीना नदीपुरा और नूरे मुस्तफा गोविन्दनगर के बीच मुकाबला चलता रहा। मुकाबले में निर्णायक मण्डल की भूमिका में अनीसा बेगम चिरगांव, मु.इकराम झांसी, मु.अकरम झांसी, हाफिज आबिद रजा ललितपुर, आफताब आलम चिरगांव, मुन्नाबाबू झांसी, सत्तार नज्मी ललितपुर की निगरानी में मुकाबला चलता रहा। बच्चों के इस मुकाबले को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गये। इसके बाद साबका-ए- महफिले मीलाद का परिणाम सुरक्षित रखा गया। अब बारी होनहार तालिबे इल्म एवार्ड से बच्चों को सम्मानित करने की थी, जिसमें पूनम साहू सरायपुरा, साहिबा बानो लक्ष्मीपुरा, खुशबू कुशवाहा तालाबपुरा, नेहा जैन सुभाषपुरा, आलीशा बानो लक्ष्मीपुरा को प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड देकर होनहार तालिबे इल्म एवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरुस्कार देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन नवभारत, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दिवाकर ने मेडल शील्ड तथा प्रमाण पत्र और सभी बच्चों को 121-121 रुपये देकर सम्मानित किया। तदोपरांत एस.के.मंसूरी उर्दू अदब ने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन नवभारत, रविन्द्र दिवाकर, विनीत चतुर्वेदी और अमित लखेरा को संस्था के सरपरस्त अनवर खां मंसूरी, शकील खां और हाफिज मु.आबिद रजा तथा सरवर हिन्दोस्तानी ने मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके बाद अतिथियों, संस्था व कमेटी के लोगों ने शहर पेश इमाम हाजी इलयास और सरवर खां की मां बसीरन खातून को खिराजे अकीदत पेश की और मरहूमों के लिए दुआयें मगफिरत मांगी। इसके बाद मीलाद शरीफ मुकाबले का परिणाम प्रोग्राम के नायब सदर सरवर खां मंसूरी और संस्था के सरपरस्त हाफिज आबिद रजा, अनवर खां मंसूरी, शकील खां, साबिर खां, अनीसा बेगम, फरहीन, कायनात, हुसैन कमानी वाले, हमीद खां, हसन खां मंसूरी की सर्वसम्मति से मुकाबले का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे ंनूरे मुस्तफा को 85 नम्बर प्राप्त करने पर प्रथम स्थान, गरीब नवाज को 81 नम्बर प्राप्त करने पर द्वितीय, सदाये मदीना को 80 नम्बर प्राप्त करने पर तृतीय व नूरानी को 78 नवम्बर प्राप्त करने पर चतुर्थ स्थान पर सम्मानित किया गया। विजयी ग्रुपों को हुसैन कमानी वालो, अनीसा बेगम चिरगांव, मु.सत्तार नज्मी, मु.अकरम झांसी, आफताब आलम, हाफिज आबिद रजा, कायनात बानो, एस.के.मंसूरी, इकराम झांसी और मुन्ना बाबू ने प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड व अनेकों पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान हमीद खां बीना, आफताब आलम दिल्ली, शकील खां ग्वालियर, एस.के.मंसूरी, मु.हुसैन कमानी वाले, प्रीति साहू, नेहा जैन, अनवर खां मंसूरी, खुशबू कुशवाहा, इसराईल बरकाती चिरगांव, अनीशा बेगम चिरगांव, पूनम साहू, राजकुमार साहू, राहुल जैन, रविन्द दिवाकर, सरवर खां मंसूरी, सत्तार नज्मी, आरिफ बानो, आलीशा, रोमीशा, रोहित कुशवाहा, अंकित साहू, शबा बानो, कायनात, फरहीन, अख्तरी बेगम, मु.हुसैन, मु.आबिद रजा, अलम कुरैशा बानो, सायरा बानो, मु.अकरम झांसी, जावेद खां बाबू कानपुर, आशिजा, फिजा, नाजिया, शाकिर खां, हसन खां मंसूरी बीना, मौलवी आबिद रजा और सरवर हिन्दोस्तानी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here