रूबी प्रसाद का पर्चा ख़ारिज न होना लोकतंत्र की हत्या – राघवेंद्र नारायण

0
135

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो – राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रूबी प्रसाद का पर्चा खारिज होने की आपत्ति पर आया फैसला लोगो के गले नहीं उतर रहा क्यौ की जिस जिला प्रशासन को करवाई करनी चाहिए थी, वही प्रशासन आज यह कह रहा था की अब तक यदि शासन के आदेश का अनुपालन हमने नहीं किया तो यही सही है और जब तक हम अनुपालन नहीं करेंगे तब तक उनका वही प्रमाण पत्र काम करता रहेगा और तब तक ये चुनाव लड़ सकती है और चेयर मैन भी बनी रह सकती । आज की घटना से यह स्पस्ट हो जाता है की प्रशासन नगर निकाय चुनावो की पारदर्शिता किस तरह से सुनिश्चित करना चाहता है ।कुल मिलकर “जिसकी लाठी उसकी भैस” यही लोकतंत्र का चेहरा नजर आ रहा है लेकिन जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है और उस पर हमें पूरा भरोषा है वह सब कुछ देख रही की डाक्टर बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर जी के सपनो और सम्बिधान की मर्यादा को किस तरह से भरतीय जनता पार्टी खड्यंत्र के तहत कुचल और चकना चूर कर रही है। आने वाले समय में जनता ही इसका बदला लेगी और सबक सिखाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here