निघासन खीरी (Nighasan Khiri) .विकासखंड रमियाबेहड़ में दिनाँक 8 अप्रैल 2021 को उम्मीदवारों ने शांति माहौल में अपना अपना नामांकन पत्र न्याय पंचायतवार आर ण्ओण् के पास जमा करके रसीद प्राप्त किया कोविंद 19 को देखते हुए मुख्य आरण्ओण् रमियाबेहड़ व खंड विकास अधिकारी रमियाबेहड़ व पुलिस चौकी प्रभारी ढखेरवा चौराहा लालबहादुर मिश्रा ने अपने फोर्स के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात होकर अपनी जिम्मेदारियों को इमानदारी से निभाया और उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हुई