कोई नहीं तोड़ सकता मेरा विश्व रिकॉर्ड (World Record) महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का दावा,

0
102
Muttiah-Muralitharan

श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) के महान स्पिनर (Spinner) मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)  ने एक बड़ा दावा किया है कि उनके टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड (World Record) को कोई नहीं तोड़ सकता है। मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)  ने 800 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे जो कि आज तक विश्व रिकॉर्ड (World Record) है।

Muttiah-Muralitharan

श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) के महान स्पिनर (Spinner) मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है, लेकिन सात बार उनके खिलाफ आउट हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि उन्हें क्यों लगता है कि आधुनिक खेल में स्पिन की कमी है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी अभी मुश्किल है, लेकिन भारत के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाथन लियोन (Nothon Leon) के अलावा मुरली (Murali)  का कोई प्रशंसक नहीं है। ऐसे में यह निश्चित रूप से लगता है कि स्पिन (Spin) नहीं, बल्कि गति (Speed) असली हथियार (weapons) है।

वॉन (Vaughan) ने कहा, “जब मैं खेलता था, तो ऐसा महसूस हुआ कि हमें मुरली (Murali)  जैसे महान तेज गेंदबाज और रहस्य स्पिनर (Spinner) दोनों के साथ मुकाबला करना था, लेकिन अगला मुरली (Murali) या सकलेन मुश्ताक (Saklen Mushtaq) कहां है? इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (Test (Series) से पहले कोलंबो (Colombo) से मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा है, “टेस्ट क्रिकेट (Test cricket )में समस्या यह है कि टी20 (T20) और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ने गतिशीलता को बदल दिया है। जब मैं खेलता था तो बल्लेबाज तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे और विकेट सपाट हुआ करते थे, लेकिन अब वे चाहते हैं कि मैच तीन दिन में खत्म हो जाए।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे खेलने के दिनों के समय स्पिन (Spin) कराने के लिए बहुत मेहनत करनी होती थी और कुछ चमत्कार परिणाम पाने के लिए करते थे। हालांकि, अब आप अगर लाइन और लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करते हैं तो आपको 5 विकेट मिल जाएंगे। इस बात की गारंटी (Guarantee) भी है, क्योंकि बल्लेबाज लंबे समय तक बिना अटैक करे रह नहीं सकता। स्पिनर (Spinner) को तभी विकेट मिल सकते हैं, जब फील्ड अच्छी

लगी हो। स्पिनरों (Spinners )को विकेट पर मेहनत करनी होती है। इसलिए वे और गेंदें इस्तेमाल करते हैं।” वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि क्या कोई स्पिन 700-800 विकेट लेगा?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here