महानगर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाये: नगरायुक्त

0
126

 

 

No person should be hungry and sleep in the metropolis: Nagarayukta

अवधनामा संवाददाता

13वें दिन भी शहर में निगम ने वितरित कराये एक हजार भोजन पैकेट

सहारनपुर। (Saharanpur) नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रविवार को महानगर में नगर निगम द्वारा भोजन वितरण की समीक्षा करते हुए निगम की टीमों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति महानगर में भूखा न सोने पाए। उन्होंने कंट्रोल में आने वाली भोजन संबंधी डिमांड का भी ब्यौरा देखा और निर्देश दिए कि जिस जरुरतमंद व्यक्ति द्वारा फोन कर भोजन की डिमांड कंट्रोल रुम पर की जाए उसे तुरंत भोजन पहुंचना चाहिए।

रविवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर निगम के कंट्रोल रुम पहुंच कर वहां आने वाली भोजन संबंधी डिमांड और उन तक भोजन पहुंचने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ये लोगों के सामने संकट का समय है, इस समय को सबको परस्पर सहयोग से मिलकर निकालना है। उन्होंने कहा कि निगम का संकल्प है कि महानगर का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए। उन्होंने कहा कि जो भी जिस व्यक्ति को भी भोजन की आवश्यकता हो वह निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008057 और लैंडलाईन नंबर 0132.2648112 पर फोन कर भोजन कीे डिमांड कर सकता है।

रविवार को भी नगर निगम द्वारा श्री राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से 13वें दिन भोजन वितरण का सिलसिला जारी रहा। रविवार को एक हजार भोजन पैकेट वितरित किये गए। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि रविवार को निगम की टीमों द्वारा शहर के नूरबस्ती, बूढ़ी माई चैक, न्यू गोपाल नगर, मानकमऊ नया बंास, लेबर काॅलोनी, हबीबगढ़ सरकारी स्कूल के पास, खानआलमपुरा तकिया, पेपर मिल फाटक शेखपुरा रोड, शारदा नगर, हसनपुर चुंगी, चैधरी विहार बेहट रोड़, जय प्रभानगर लेबर काॅलोनी, रसूलपुर, कंबोह कटहरा, काशीराम काॅलोनी दिल्ली रोड,उमर पैलेस बेहट रोड, दीनानाथ बाजार, खलासी लाईन बिहारी लाल हत्था, बंजारान, मौहल्ला काजी, मौहल्ला मुत्रीबान, छत्ता जम्मूदास, लक्खी गेट, मौहल्ला खजूरतला, आतिशबाजान, मौहल्ला खजूरतला, कारगिल गेट, कोढ़ियांे की पुलिया बेहट रोड, दाबकी जुनारदार, विजय नगर कल्पना सिनेमा के पास, उपवन विहार, आईटीआई गेट मधुबन विहार, जवाहर पार्क, शिवपुरी काॅलोनी, प्रकाश लोक कालोनी, शांतिनगर व काशीराम काॅलोनी पेपर मिल रोड आदि क्षेत्रों में वितरित किये गए है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here