नई दिल्ली। मौजूदा समय में आधार कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट हो गया है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। तमाम जगहों पर आधार कार्ड को व्यक्ति की पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है। बैंकों में भी केवाईसी डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड को स्वीकार किया जाता है। इसके अलावा, बैंकों के कामों सहित तमाम ऐसे कार्य हैं, जिनके लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।
हालांकि, बीते कुछ दिनों में कई मामले सामने आए हैं, जिनमें व्यक्ति के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में किसी भी आधार कार्ड धारक के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वह अपने आधार कार्ड को कैसे सुरक्षित रखें, जो कोई दूसरा व्यक्ति उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर सके।
गौरतलब है कि UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड के सुरक्षा फीचर्स के रूप में UIDAI इसे लॉक और अनलॉक करने की सुविधा भी देता है। यानी, आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने आधार कोर्ड को को लॉक कर सकता है और जब भी खुद इस्तेमाल करना हो, तो अनलॉक कर सकता है।
अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है तो भी यह फीचर बहुत काम आता है। आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में वह इसे लॉक कर सकते हैं।