गर्मी में पानी के लिए तरस रहे राहगीर व दुकानदार
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्लौर की मंगल बजार में लगे हैंड पम्पो का हाल बुरा है सालों से खराब हैन्ड पम्प अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे हैं जिसके चलते मोहल्ले और बाजार वालों के लिए पेय जल की समस्या बनी हुई है कितनी बार इसे ले कर ग्रामीणों ने पंचायत अधिकारियों से शिकायत की लेकिन इसको अनदेखा किया जा रहा है। विभागीय उदासीनता के चलते लोगों में रोष व्याप्त है।
ऐसे ही भटंगवा में ग्रामीण बैंक के सामने, सिकहारा में मुख्य मार्ग पर, महुआ आदि गांवों में हैन्डपम्प खाली दिखाने के लिए लगे हैं लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं ग्रामीण सैय्यद अली का कहना है कि मंगल बाजार अंग्रेजो के समय से लग रही है जहां दूर दूर से खरीददार व दुकानदार आते हैं यहां दो हैंड पम्प लगे हैं मगर सालों से पानी नहीं आता है जिससे लोग मजबूरी में पानी खरीदकर पीते हैं। मैंने कितनी बार प्रधान से कहा मगर खाली अश्वासन मिलता है कार्य नहीं होता है वहीं प्रधानो का कहना है मैंने विभाग को लिखित अवगत कराया है जल्द ही कार्य शुरू होगा।