अवधनामा संवाददाता
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मार्टिनगंज /आज़मगढ़(Martinganj / Azamgarh)। विकासखंड माटिंगनज ब्लाक के ग्रामसभा पिपरौला में घटिया सामग्री के प्रयोग से नव निर्माणाधीन पंचयात भवन का दीवाल एवं बारजा गिर जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। वही वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जय सिंह एवं ग्रामीणों ने घटिया सामाग्री से हो रहे निर्माण होने के कारण पंचायत भवन गिरने का आरोप लगाया है तथा खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज आजम अली को शिकायत किए खंड विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि सोमवार को एडीओ पंचायत या जेई द्वारा जांच की जाएगी किंतु 5 दिन बीत गए अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में प्रधान प्रतिनिधि जय सिंह के नेतृत्व में पंचायत भवन के पास पहुंचकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया, तथा पंचायत भवन को शीघ्र बनवाने तथा जांच कर कार्यवाही की मांग किया है। प्रधानपति जयसिंह एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील कुमार राय सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि नव निर्माणाधीन पंचायत भवन में घटिया निर्माण के चलते पहली ही बारिश में 18 जुलाई रविवार को दोपहर को 12 बजे गिर गया है । ग्रामीणों का आरोप पूर्व प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से पंचायत भवन में घटिया सामान का प्रयोग किया गया है । अब तक निर्माणधीन पंचायत भवन पर कुल लगभग 10 लाख रुपये खर्च किये गए है , जो बंदरबाट की भेंट चढ़ गया है जिसके चलते पंचायत भवन की दीवाल गिर गई। खंड विकास अधिकारी को सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि सोमवार को मौके की जांच की जाएगी किंतु दीवाल गिरे 5 दिन हो गए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया। इस संबंध में ग्राम खंड विकास अधिकारी आजम अली ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पद शपथ ग्रहण एवं बकरीद के कारण टीम का गठन नहीं हो पाया शुक्रवार को टीम गठित कर जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील राय ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी व मंडलायुक्त तथा खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज को ईमेल द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है प्रदर्शन में मनोज राय, रामचंदर, शास्त्री, श्याम बहादुर, लल्लन राजभर, अभिषेक, दीपक, दिलशान, सचिन, रामकिशोर, लवटू राम, आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Also read