अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने NRC को लेकर दिया बड़ा बयान

0
167
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी के मुद्दे को लेकर मुलाकात की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कहा कि बंगाल में एनआरसी की आवश्यकता नहीं है।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, ममता बनर्जी गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कहा कि उन्होंने असम एनआरसी पर गृहमंत्री को चिट्ठी सौंपी है।
ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी से लोग डरे हुए हैं। असम में 19 लाख लोगों को जिसमें कई हिंदी, बंगाली और असमी बोलेने वाले हैं। वो सभी इस देश के नागरिक हैं, लेकिन उन्हें एनआरसी से बाहर कर दिया गया है। एनआरसी की बंगाल में कोई जरूरत नहीं है।
इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान ममता ने पीएम मोदी को बंगाल आने का न्योता भी दिया।
इस दौरान राजनीतिक अटकलों के बीच 15 महीने के अंतराल के बाद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए राज्य में कुछ रुकी हुई परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने की अपील की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here