Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeInternational'कुछ भी कर लो चीन नहीं जाऊंगा', पायलट ने विमान में बैठे...

‘कुछ भी कर लो चीन नहीं जाऊंगा’, पायलट ने विमान में बैठे यात्रियों के सामने जोड़े हाथ; फ्लाइट ने लिया यू-टर्न

अमेरिका के लॉस एंजिल्स से चीन के शांघाई जा रहा यूनाइटेड एयरलाइन का एक विमान वापस अमेरिका लौट गया। इसके पीछे का करण काफी अजीब है। दरअसल फ्लाइट का पायलट अपना पासपोर्ट लाना भूल गया था ऐसे में चीन में एंट्री करना संभव नहीं था। फ्लाइट को फिर वापस अमेरिका मोड़ा गया और सैन फ्रांसिस्कों में लैंड कराया गया। देरी की वजह से यात्री काफी गुस्से मे दिखे।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स से चीन के सबसे बड़े शहर शांघाई जा रहे एक विमान को उड़ान भरने के दो घंटे बाद वापस अमेरिका लौटना पड़ा। इसके पीछे की वजह काफी हैरान कर देने वाली है। दरअसल, विमान के पायलट के पास उसका पासपोर्ट ही नहीं था।

शनिवार, 22 मार्च को यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA 198 ने लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान में 257 यात्री और 13 क्रू मेंबर्स सवार थे।

विमान जब प्रशांत महासागर के ऊपर पहुंच चुका था, तभी पायलट को यह एहसास हुआ कि वो अपना पासपोर्ट लाना भूल गया है। बिना पासपोर्ट के चीन में एंट्री संभव नहीं थी, इसलिए विमान को सैन फ्रैंसिस्को मोड़ दिया गया।

यात्रियों को की गई खाने के वाउचर की पेशकश

विमान के वापस लौटने पर यात्रियों को छह घंटे की देरी झेलनी पड़ी। यूनाइटेड एयरलाइंस ने यात्रियों को खाने के वाउचर और मुआवजे की पेशकश की। हालांकि, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एयरलाइंस को लोगों का गुस्सा देखने को मिला।

एक यात्री को कुल 30 डॉलर (करीब 2500 रुपये) के खाने का वाउचर मिला, जिससे उन्होंने एयरपोर्ट के एक जापानी रेस्टोरेंट में खाना खाया। लेकिन अन्य यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘रेडनोट’ पर जमकर गुस्सा निकाला।

लोगों ने निकाला गुस्सा

एक यूजर ने लिखा, काम में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है? इस पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले। एविएशन एक्सपर्ट शुकर यूसुफ ने इस घटना को यूनाइटेड एयरलाइंस के लिए ‘शर्मनाक’ बताया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी एयरलाइन से इतनी बड़ी गलती माफी के लायक नहीं है। यह अनुशासन की भारी कमी है।

एयरलाइन का विवादों से है पुराना नाता

हाल ही में एयरलाइन से जुड़े कई विवाद सामने आए हैं। पिछले हफ्ते एक यहूदी यात्री ने ये दावा किया था कि एक फ्लाइट में उसे जबरन टॉयलेट से बाहर निकाला गया था। तो वहीं, एक महिला ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन ने उसके बीमार बेटे की सांस लेने वाली ट्यूब को हटाने को कहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular