अवधनामा संवाददाता
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने सड़क सुरक्षा की कार्रवाईयों पर कई समीक्षा
कुशीनगर। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने जिलों में अब तक सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हुई कार्रवाइयों की समीक्षा की। इसमें कुशीनगर एनआईसी से जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा भी जुड़े रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने उपस्थित उच्च अधिकारियों को सड़क सुरक्षा व शहरों को बेहतर बनाने के उपाय के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जबरन पार्किंग, वसूली व कब्जा करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही की करे, जबकि रेहड़ी व् पटरी व्यवसायियों के साथ संवाद स्थापित कर अतिक्रमित क्षेत्र को खाली करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था को भी ध्यान में रखा जाए। सड़कों पर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। सड़क किसी भी प्रकार के प्रदर्शन का घर नहीं होना चाहिए। स्कूल बसों का फिटनेस चेक अवश्य की जाए। अवैध किस्म के अतिक्रमण को हटाया जाए। सामाजिक संगठनों की मदद ली जाए।
वाहन चलाने के दौरान फोन का इस्तेमाल करने पर लगाये दंड
मुख्य सचिव ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने वालो पर दंड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ओवर लोडिंग की समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात दोहराते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले पर एक्शन लेने का निर्देश दिया। शहरों की सफाई व्यवस्था के बारे में प्लास्टिक के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निराश्रित गोवंश को कान्हा गोशाला जैसे स्थलों में आश्रय दिया जाए। शहर के सुंदरीकरण, पेयजल की व्यवस्था, व्यापार मंडल के साथ नियमित बैठक तथा उनसे सकारात्मक संवाद बनाकर कार्य किया जाए आदि निर्देश दिए गए।