स्वास्थ्य सेवाओं से कोई समझौता नही- डिप्टी सीएमओ

0
152

अवधनामा संवाददाता

सीएचसी मोतीचक मथौली का डिप्टी सीएमओ ने किया निरीक्षण

मथौली बाजार, कुशीनगर। डिप्टी सीएमओ डॉ आर0डी0 कुशवाहा ने सोमवार दोपहर बाद सीएचसी मोतीचक मथौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लिया।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ओपीडी तथा सीएचसी में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा जहां दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसपर सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश मद्धेशिया ने कहा कि ये दोनों कर्मचारी मेडिकल पर पहले चल रहे हैं। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी को स्वच्छ रखें, साफ-सफाई के अलावा एक्सीडेंटल इमरजेंसी पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके उपरांत नसबंदी शिविर सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक भी किया।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया, सर्जन डॉ सुर्यभान कुशवाहा, डॉ सुधीर तिवारी, डॉ अहमद सर्फयाब, डॉ फैजल, संतोष कुमार सिंह, बीपीसीएम सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here