निजामाबाद थाना ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली

0
446

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। दीपावली पर्व पर जहां सभी लोग अपने परिवार में त्यौहार को धूमधाम से मना रहे थे वहीं निजामाबा दथाना, ग्राम प्रधान फरिहा अबुबकर खान और फैजी नर्सिंगहोम के डा0 इमरानअहमद द्वाराअनूठी मिशाल पेश करते हुए फरिहा के बाघौरा स्थित वृद्धाश्रम में मिठाई व फल का वितरण कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रधान अबुबकर खान ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए।निराश्रि तव्यक्ति की सेवा करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। यह पुनीत कार्य हम सभी को एक साथ होकर करना चाहिए औरअपने घर परिवार के बच्चों को भी इसमें शामिल करने की जरूरत है।ठंड में कंबल व अलाव तापने के लिए लकड़ी की भी व्यवस्था की जायेगी।थाना प्रभारी सच्चिदानन्द यादव ने भी ठंड में और सहायता करने का भरोसा दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here