नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से चल रही तल्खियों के बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. नागरिकता कानून (CAA) समेत कई मुद्दों पर प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे हैं
. एक दिन पहले जब नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में रखा था तो, इसे लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन्हें झूठा बता दिया था. प्रशांत किशोर के साथ-साथ जेडीयू ने पवन वर्मा को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पवन वर्मा बीजेपी-जेडीयू के बीच हुए समझौते पर सवाल उठाए थे.
Thank you @NitishKumar. My best wishes to you to retain the chair of Chief Minister of Bihar. God bless you.🙏🏼
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 29, 2020
इस बीच पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा. प्रशांत किशोर ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘आपका धन्यवाद नीतीश कुमार. मेरी शुभकामना है कि बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ‘बरकरार’ रहने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं.’
No better time for “We, the people of India” especially those in position of power to reaffirm our resolve to ensure India remains the shining example of a Sovereign, Socialist, Secular Republic where Justice, Liberty, Equality is secured for all & Fraternity is the way of life. pic.twitter.com/7zuByxTkHb
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 26, 2020