Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeनिसान ने मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन पेश किया

निसान ने मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन पेश किया

· निसान के सभी टचप्‍वाइंट्स पर 14 सितंबर 2023 से बुकिंग शुरू

· बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन में है ऑल-ब्‍लैक एक्‍सटीरियर और इंटीरियर

· अतिरिक्‍त फीचर्स में 360 डिग्री अराउंड व्‍यू मॉनीटर, रियर एसी वैंट्स के साथ एक सेंटर कंसोल आर्मरैस्‍ट, थीम आधारित फ्लोर मैट्स और वायरलैस चार्जर शामिल

· निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन विभिन्‍न वेरिएंट्स जैसे मैगनाइट XV MT, Turbo XV MT,तथा केवल Turbo XV CVT में उपलब्‍ध

गुरुग्राम: निसान ने लगातार 8वें साल आईसीसी के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखी है और मैन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की आधिकारिक पार्टनर के तौर पर जुड़ने का जश्‍न मनाते हुए मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसके चलते, ग्राहकों को आईसीसी वर्ल्‍ड कप के साथ अपने जुड़ाव का भव्‍य अंदाज़ में जश्‍न मनाने का प्रीमियम विकल्‍प उपलब्‍ध होगा। निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन की प्री-बुकिंग सुविधा भी शुरू करने की घोषणा की है। KUROजापानी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है ‘’ब्‍लैक’’यानि काला और यह नाम इस स्‍पेशल एडिशन की खूबियों को बखूबी अपने आप में समेटे हुए है, जो दरअसल, जबर्दस्‍त स्‍टाइल और जापानी नफासत के मेल को पेश करने वाला एक अद्भुत प्रोडक्‍ट है। KUROथीम और स्‍पेशल एडिशन एसयूवी वास्‍तव में, प्रीमियम क्‍वालिटी और विश्‍वसनीयता को प्रस्‍तुत करती है।

निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन आगामी त्‍योहारी सीज़न का मिज़ाज तय करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है और इसका आधिकारिक लॉन्‍च तथा कीमत की घोषणा अक्‍टूबर 2023 में की जाएगी। आज से इसकी प्री-बुकिंग 11,000 रु में शुरू हो और यह सभी मैगनाइट XV MT, मैगनाइट टर्बो XV MTतथा मैगनाइट टर्बो XV CVT समेत सभी उन्‍नत ग्रेड्स के लिए उपलब्‍ध है।

राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया, ने कहा, ”इस बार त्‍योहारों के अवसर पर हम वैल्‍यू और इनोवेशन पसंद करने वाले अपने खास ग्राहकों के लिए निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च कर रहे हैं जो अपनी ऑल-ब्‍लैक नफासत के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स, स्‍टाइल और वैल्‍यू तथा सेफ्टी जैसी खूबियों के चलते ड्राइविंग का सही मायने में सुखद अनुभव दिलाएगी।”

मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन में ऑल-ब्‍लैक एक्‍सटीरियर और इंटीरियर है जो इसे प्रीमियम, शानदार और स्‍टाइलिश बनाती है, साथ ही, इसमें सौम्‍यता और नफासत भी जबर्दस्‍त मेल है। शानदार और बोल्‍ड डिजाइन का प्रदर्शन करने वाली इस नई एसयूवी के एक्‍सटीरियर फीचर्स भी कलात्‍मक हैं जिनमें ऑल ब्‍लैक ग्राइल, स्किड प्‍लेट, रूफ रेल्‍स, ब्‍लैक एलॉयज़, ब्‍लैक फिनिशर के साथहैडलैंप और एक खास बैज है जो KUROके खास और अलग दिखायी देने वाले डिजाइन में योगदान करते हैं।

इसके अलावा, मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन का इंटीरियर भी बेहद खास है जिसमें प्रीमियम ग्‍लॉस ब्‍लैक इंस्‍ट्रूमेंट पैनल, ब्‍लैकर इंटीरियर एक्‍सैंट्स, ब्‍लैक डोर ट्रिक इन्‍सर्ट्स शामिल हैं जो इसके डिजाइन पहलू को देते हैं स्‍टाइल का एक अलग अंदाज़ जो ग्राहकों को वाकई पसंद आएगा। इस स्‍पेशल एडिशन में है कुछ फीचर अपग्रेड्स जैसे 360-डिग्री अराउंड व्‍यू मॉनीटर (AVM), रियर एसी के साथ एक सेंटर कंसोल आर्मरैस्‍ट, अधिक चौड़ा आईआरवीएम, थीम आधारित फ्लोर मैट, तथा अतिरिक्‍त सुविधा और स्‍टाइल के लिए वायरलैस चार्जर।

ग्‍लोबल एनसीएपी रेटिंग द्वारा निसान मैगनाइट को अपने वर्ग में बेहतर सुरक्षा की पेशकश के चलते हाल में एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है। निसान ने हाल में अपने सभी वेरिएंट्स में निम्‍न अतिरिक्‍त सुरक्षा खूबियों को भी जोड़ा है। इनमें शामिल हैं:

इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (टीसीएस)
हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (एचएसए)
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्‍टम (टीपीएमएस)
मैगनाइट ने भारत के बी-एसयूवी वर्ग में खुद को पसंदीदा वाहन के तौर पर स्‍थापित कर लिया है। दिसंबर 2020 में लॉन्‍च, यह एसयूवी निसान मोटर इंडिया के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’के ध्‍येय का सबूत है, जिसका डिजाइन जापान में और निर्माण भारत में किया जाता है।

निसान ने हाल में निसान मैगनाइट गीज़ा स्‍पेशल एडिशन को 7,39,000 रु (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) की कीमत पर पेश किया है। मैगनाइट गीज़ा स्‍पेशल एडिशन में एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पॉवर पैक्‍ड परफॉरमेंस, एडवांस फीचर्स और सेफ्टी संबंधी बेहतर खूबियों को जोड़ा गया है जो खास भारतीय ग्राहकों के लिए यात्राओं के मायने बदलेंगी।

बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट कार को दुनियाभर के 15 ग्‍लोबल मार्केट्स में निर्यात किया जाता है जिनमें सेशेल्‍स, बांग्‍लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई भी शामिल हैं जहां इसे हाल में लॉन्‍च किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाजार को यूरोप से हटाकर पश्चिम एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बाहरीन और कुवैत में शिफ्ट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular