निसान इंडिया ने नवंबर 2022 में 6746 वाहनों की होलसेल बिक्री दर्ज करायी

0
125

 

• होलसेल में 22%संचयी YTD

• निसान इंडिया ने मनाया वर्ल्‍ड क्‍वालिटी मंथ

गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया ने नवंबर 2022 में 6746 यूनिटों की संचयी थोक बिक्री दर्ज करायी है जिसमें 2400 घरेलू थोक बिक्री और 4346 निर्यात थोक बिक्री शामिल है। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में संचयी थोक बिक्री YTD ग्रोथ 22%रही।

राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”त्‍योहारी सीज़न बीतने के बाद नवंबर के दौरान, बुकिंग्‍स की आपूर्ति जारी रही है जिससे स्‍पष्‍ट है कि कई पॉज़‍िटिव संकेतकों के चलते, जैसे कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार और ग्राहकों का भरोसे बढ़ने के बाद, मांग की स्थिति बेहतर बनी हुई है। आने वाले समय में, टियर 1 एवं टियर 2 शहरों से भी मांग स्थिर बनी रहने की संभावना है।”

निसान ने मैगनाइट की कामयाबी को उसके शानदार फीचर्स, आकर्षक कीमत, ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता, और समूचे ऑपरेशंस में कस्‍टमर सैटिस्‍फेक्‍शन पर ज़ोर जैसे पहलुओं से जोड़ा है। हाल में निसान क्‍वालिटी मंथ के दौरान भी यह पक्ष स्‍पष्‍ट रूप से सामने आया और इस दौरान निसान ने ‘ऑलवेज़ थिंक ऑफ द कस्‍टमर’के अपने ध्‍येय को दोहराते हुए देशभर में निसान के नेटवर्क के जरिए यही संदेश दिया। 26 सितंबर से 10 नवंबर, 2022 के दौरान आयोजित इस पहल उत्‍कृष्‍टता और निरंतर सुधार जैसी प्रक्रियाओं के जरिए ग्राहक संतुष्टि पर ज़ोर दिया गया। निसान ने ‘बैस्‍ट इन क्‍लास सेल्‍स एंड सर्विस’पर ज़ोर देते हुए इस कैम्‍पेन को ‘मूव बियॉन्‍ड’के मूल्‍यों से जोड़ा। इस पहल के तहत् निसान की सभी डीलरशिप में कार्यरत कर्मियों ने एकजुट होकर निसान के क्‍वालिटी संबंधी संकल्‍प –‘कस्‍टमर सैटिस्‍फैक्‍शन इज़ आवर टॉप प्रायोरिटी, ऑलवेज़ थिंक ऑफ द कस्‍टमर फर्स्‍ट।’ को दोहराया।

निसान इंडिया की जबर्दस्‍त सेल्‍स परफॉरमेंस का श्रेय निसान मैगनाइट की कामयाबी को जाता है जो बी-एसयूवी वर्ग में ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है और इसकी 1 लाख से अधिक बुकिंग दर्ज हुई हैं। दिसंबर 2020 में लॉन्‍च, बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट फिलहाल 5.97 लाख रु की एक्‍स-शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है। जापान में डिजाइन की गई और भारत में निर्मित निसान मैगनाइट निसान इंडिया की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग फिलॉसफी ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’का जीता-जागता नमूना है। जुलाई 2022 में, निसान ने मैगनाइट रेड एडिशन को 7.86 लाख रु की आकर्षक कीमत पर लॉन्‍च किया। निसान मैगनाइट को दुनिया के 15 देशों को निर्यात किया जाता है और हाल में इसे नेपाल, भूटान तथा बांग्‍लादेश में भी लॉन्‍च किया गया।

निसान इंडिया ने सितंबर 2010 से निर्यात शुरू किया और फिलहाल यह चेन्नई स्थित अपने रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड संयंत्र से 108 देशों को निर्यात करती है जिनमें न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया,मध्‍य-पूर्व एशियाई देश, यूरोपीय देशों के अलावा लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्वी एशिया, सार्क देशऔर उप सहारा तथा अफ्रीका के कई देश शामिल हैं। हाल के वर्षों में,निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाज़ार को यूरोप से मध्य पूर्व के देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,ओमान, कतर, बहरीनऔर कुवैत जैसे देशों में स्थानांतरित कर दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here