निसान इंडिया ने निसान मैगनाइट रैड एडिशन की बुकिंग्‍स शुरू की

0
117
निसान मैगनाइट रैड एडिशन 18 जुलाई को लॉन्‍च
निसान मैगनाइट रेड एडिशन की प्री-बुकिंग्‍स शुरू
गुरुग्राम। निसान मोटर इंडिया ने आगामी 18 जुलाई को लॉन्‍च होने वाली निसान मैगनाइट रैड एडिशन की आज से प्री-बुकिंग्‍स शुरू करने की घोषणा की है।
एक लाख से अधिक बुकिंग्‍स और 50,000 से ज्‍यादा डिलीवरी के साथ निसान मैगनाइट आज कार वर्ग में सर्वाधिक लोकप्रिय कारों में से एक है। ग्राहकों और मीडिया से इस कार को जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है और लॉन्‍च के बाद से बी-एसयूवी सेगमेंट में इसने कई पुरस्‍कार जीते हैं। अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन के सफर को आगे बढ़ाते हुए निसान मैगनाइट रेड एडिशन 18 जुलाई को लॉन्‍च होने जा रही है। निसान मैगनाइट रैड के शानदार एक्‍सटीरियर को और भी कलात्‍मक बनाया है जिसमें फ्रंट ग्राइल पर लाल रंग का कवर है, फ्रंट बम्‍पर क्‍लैडिंग, व्‍हील आर्च और बॉडी साइड क्‍लैडिंग भी है। डिजाइन के मोर्चे पर बोल्‍ड बॉडी ग्राफिक्‍स, टेल डोर गार्निश, एलईडी स्‍कफ प्‍लेट, तथा एक रैड एडिशन स्‍पेसिफिक बैच भी है। रेड एडिशन में वायरलैस चार्जर और एम्बिएंट मूड लाइटिंग जैसी उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी से संपन्‍न बनाया गया है ताकि आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
निसान मैगनाइट रेड एडिशन सर्वाधिक लोकप्रिय XVवेरिएंट पर आधारित है, यानि यह अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर्स जैसे वाइ-फाइ कनेक्टिविटी से लैस 8.0 टचस्‍क्रीन, 7.0 फुल टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी डीआरएल, आर16 डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स आदि से सुसज्जित है।
राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”हम अपनी नई निसान मैगनाइट रेड एडिशन की बुकिंग्‍स शुरू करते हुए बेहद रोमांचित हैं। हमारी बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल एसयूवी मैगनाइट ने भारतीय बाजार के लिए निसान की ग्‍लोबल एसयूवी हेरिटेज को रेखांकित किया है, अब निसान मैगनाइट रेड एडिशन युवाओं के लिए अनूठा ड्राइविंग अनुभव पेश करेगी। हमें खुशी है कि निसान मैगनाइट रेड का बोल्‍ड डिजाइन, पावर-पैक्‍ड परफॉरमेंस, कम्‍फर्ट, एडवांस्‍ड टैक्‍नोलॉजीस और कनेक्टिविटी फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित कर उनकी यात्राओं को यादगार बनाएंगी।”
निसान ने हाल में निसान मैगनाइट को अपेडट कर MY22लॉन्‍च किया है जिसमें डुअल हॉर्न, शार्क फिन एंटिना, और एक पीएम2.5 फिल्‍टर शामिल है और साथ ही, मॉडल केइन-केबिन अनुभव तथा एस्‍थेटिक्‍स में भी सुधार किया है।
निसान मैगनाइट रेड एडिशन को 3 वेरिएंट्स, मैगनाइटXV MTरेड एडिशन, मैगनाइट टर्बो XV MT रेड एडिशन, तथा मैगनाइट टर्बो एक्‍सवी XV CVT रेड एडिशन में पेश किया जाएगा।
अन्‍य प्रमुख खूबियों में वाइ-फाइ कनेक्टिवटी के साथ 8.0 टचस्‍क्रीन, 7.0 फुल टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी डीआरएल, आर16 डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, एलईडी फॉग लैंप, व्‍हीकल डायनमिक्‍स कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, ब्रेक एसिस्‍ट, हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट आदि शामिल हैं।
Attachments area
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here