निषाद पार्टी के अनिल निषाद बनाये गये जिला संयोजक हुआ जोरदार स्वागत

0
331

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आजमगढ़। निषाद पार्टी के जिला संयोजक बनाए गए अनिल निषाद का किया गया जोरदार स्वागत । बता दें कि निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे अनिल निषाद को निषाद पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुए जिला संयोजक बनाया है। आज जनपद में प्रथम आगमन को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारियां की थी।इसी क्रम में आज बुधवार को अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में अनिल निषाद का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए अनिल निषाद को फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। अपने स्वागत के दौरान अनिल निषाद ने कहा कि 2018 से 2022 तक जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने हमे जिम्मेदारी दी थी ,पार्टी ने हमें जो भी जिम्मेदारियां दी है उसका पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे ,साथ ही साथ पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामने निकाय चुनाव है जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता अभी से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाए ,उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी जहाँ भी जितने की स्थिति में रहेगी वहाँ चुनाव लड़ेगी। बुढ़नपुर और अतरौलिया नगर पंचायत में निषाद पार्टी के प्रत्याशी द्वारा निकाय चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव भी जीतेंगे, साथ ही साथ जनपद के 16 विधानसभाओं में निकाय चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तय करेगी। वही 13 जनवरी 2023 को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गोरखपुर में निषाद पार्टी द्वारा एक बड़ा आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता अभी से स्थापना दिवस तथा निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाए क्योंकि आने वाला समय निषाद पार्टी का भविष्य तय करेगा। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here