अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र- स्थानीय नगर में मंगलवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0अमित कुमार निषाद तथा विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निषाद रहे। अतिथियों के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद बैठक में कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों को वक्ताओ ने संबोधित किया तथा पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान मुख्य अतिथि अमित निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद पार्टी का गठन शोषित समाज के उत्थान के लिए किया गया है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार के निर्देश पर पदाधिकारी गांव-गांव जाकर समाज को एकजुट कर रहे हैं। आगे कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी मछुआ समुदाय को संविधान के अनुसार आज तक उनका हिस्सा नहीं मिल सका है जिसपर उनका अधिकार है लेकिन निषाद पार्टी ने यह ठाना है कि अपने समाज और शोषित लोगों को उनका अधिकार हर हाल में दिलाया जाएगा। निषाद समाज राजनीति से हमेशा वंचित रहा है। इसलिए जरूरत है कि राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए, जिससे समाज के उत्थान में सहयोगी बन सकें वहीं दिलीप निषाद ने अपने समुदाय की विभिन्न समस्याओं और उसके उपायों पर चर्चा की और विश्वास दिलाया कि जिस तरह से विभिन्न जगहों पर निषाद समुदाय के लोग संगठित होकर लगातार सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब भारत की एक बड़ी पार्टी के रूप में निषाद पार्टी उभर कर सामने आएगी। उन्होंने बताया कि आज 11 विधायक एक सांसद एक कैबिनेट मंत्री और एक एमएलसी निषाद पार्टी के पास है। जब से निषाद पार्टी का गठन हुआ है तब से निषादों का मान सम्मान और भी बढ़ा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, प्रदेश महासचिव दयाशंकर निषाद, जिला अध्यक्ष संतोष साहनी, जिला संयोजक रोहित बिंद, कलावती देवी, राज नारायण निषाद, फूलचंद चौधरी, डॉक्टर विजय साहनी, जितेंद्र निषाद, अनिकेत निषाद, दिनेश जैन, बबीता निषाद, नागेंद्र निषाद, विनोद चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।