नई दिल्ली। भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स ढांचे को सरल करते हुए मिडिल क्लास को राहत देने का दावा किया है, लेकिन असलियत यह है कि यह राहत सिर्फ उन लोगों को मिल पाएगी, जो किसी भी तरह की बचत नहीं कर पाते, जो किराये के मकान में नहीं रहते, या जिन्होंने होम लोन नहीं लिया है.
#Budget2020 has given tax benefits for start ups and real estates. All these decisions will accelerate the economy and through this will provide new employment opportunities to the youth. Now we are on a journey of trust, from #VivadSeVishwas : PM @narendramodi #JanJanKaBudget pic.twitter.com/MGoQ3YKlbF
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2020
देश के इतिहास में पहली बार दो अलग-अलग तरह के टैक्स स्लैब बनाने की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने आयकर दरों में व्यापक परिवर्तन किया है, जिनके तहत अब पांच लाख रुपये से साढ़े सात लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर सिर्फ 10 फीसदी टैक्स अदा करना होगा, और साढ़े सात लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा, जबकि मौजूदा दरों के तहत पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 20 फीसदी की दर से टैक्स देना पड़ता है.
इसके अलावा मौजूदा आयकर दरों के तहत 10 लाख रुपये से अधिक की करयोग्य आय पर 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है, जबकि अब 10 लाख से 15 लाख तक की आय के लिए दो नई स्लैब बना दी गई हैं. अब 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा, और 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 25 फीसदी टैक्स देना होगा.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही।
FM Nirmala Sitharaman: Start-ups are engine of growth. Propose to increase turnover limit for startups from Rs 25 crores to 100 crores. #BudgetSession2020 pic.twitter.com/qZzIrzsrcU
— ANI (@ANI) February 1, 2020
इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया।
Not an expert but feel like #BudgetSession2020 failed to show urgency or imagination. It did not acknowledge that the economy is in a real crisis, waded through far too much detail and other than the rationalisation of income tax, did not have a single big idea. Your view?
— barkha dutt (@BDUTT) February 1, 2020
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए। देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी। तेजस जैसी ट्रेन पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड ट्रेन का काम आगे बढ़ाया जाएगा।
आया भाजपा का एक और निराशाजनक बजट. न नौकरीपेशा को फ़ायदा, न कारोबारी को, न उद्योग को, न किसान-मज़दूर-गरीब को. युवा और भी निराश हो गए हैं और महंगाई की मारी गृहणी और भी हताश.
बजट के झूठे छलावे की जगह अगर भाजपा के भ्रष्टाचार पर कर लगा दिया जाए तो देश के बुरे दिन समाप्त हो जाएंगे. pic.twitter.com/Bj7P8ChzD5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2020
भारतीय रेल जल्दी खराब होने वाले सामान की ढुलाई के लिए लोक-निजी भागीदारी में ‘किसान रेल’ चलाएगी।
मोदी सरकार ने खोला पिटारा, एजुकेशन सेक्टर के लिए FDI, खर्च होंगे 99300 करोड़ रुपए
बेंगलुरू उप-नगरीय रेलगाड़ी परियोजना में केंद्र सरकार 20 प्रतिशत शेयर पूंजी लगाएगी। 550 स्टेशनों पर वाईफाई शुरू करने का ऐलान। 27000 किमी रेल लाइन का विद्युतिकरण हुआ।
Our youth want jobs. Instead they got the longest budget speech in parliamentary history that said absolutely nothing of consequence.
PM & FM both looked like they have absolutely no clue what to do next.
#Budget2020 pic.twitter.com/5oUCs8rp32
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2020
रेलवे ट्रैक के साथ सोलर पॉवर प्लांट भी लगाए जाएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
मोदी सरकार ने खोला पिटारा, एजुकेशन सेक्टर के लिए FDI, खर्च होंगे 99300 करोड़ रुपए
6000 किमी वाले हाइवे को मॉनिटाइज किया जाएगा। देश में 2024 तक 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। 24000 किमी ट्रेन को इलेक्ट्रॉनिक बनाया जाएगा।
Question on a scale of 1 to 10 – how would you rate the #Budget ??
Former Fin Min P Chidambaram ‘s reply : 10 has 1 and 0 … you pick either… #BudgetSession2020 pic.twitter.com/Bduq7DdwC7— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) February 1, 2020
तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी। जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा, इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है। ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।