निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया,विपक्ष ने छलावा कहा

0
96

नई दिल्ली। भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था।


नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स ढांचे को सरल करते हुए मिडिल क्लास को राहत देने का दावा किया है, लेकिन असलियत यह है कि यह राहत सिर्फ उन लोगों को मिल पाएगी, जो किसी भी तरह की बचत नहीं कर पाते, जो किराये के मकान में नहीं रहते, या जिन्होंने होम लोन नहीं लिया है.

देश के इतिहास में पहली बार दो अलग-अलग तरह के टैक्स स्लैब बनाने की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने आयकर दरों में व्यापक परिवर्तन किया है, जिनके तहत अब पांच लाख रुपये से साढ़े सात लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर सिर्फ 10 फीसदी टैक्स अदा करना होगा, और साढ़े सात लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा, जबकि मौजूदा दरों के तहत पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 20 फीसदी की दर से टैक्स देना पड़ता है.


इसके अलावा मौजूदा आयकर दरों के तहत 10 लाख रुपये से अधिक की करयोग्य आय पर 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है, जबकि अब 10 लाख से 15 लाख तक की आय के लिए दो नई स्लैब बना दी गई हैं. अब 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा, और 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की करयोग्य आय पर 25 फीसदी टैक्स देना होगा.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही।

इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए। देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी। तेजस जैसी ट्रेन पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड ट्रेन का काम आगे बढ़ाया जाएगा।

भारतीय रेल जल्दी खराब होने वाले सामान की ढुलाई के लिए लोक-निजी भागीदारी में ‘किसान रेल’ चलाएगी।

मोदी सरकार ने खोला पिटारा, एजुकेशन सेक्टर के लिए FDI, खर्च होंगे 99300 करोड़ रुपए
बेंगलुरू उप-नगरीय रेलगाड़ी परियोजना में केंद्र सरकार 20 प्रतिशत शेयर पूंजी लगाएगी। 550 स्टेशनों पर वाईफाई शुरू करने का ऐलान। 27000 किमी रेल लाइन का विद्युतिकरण हुआ।

रेलवे ट्रैक के साथ सोलर पॉवर प्लांट भी लगाए जाएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

मोदी सरकार ने खोला पिटारा, एजुकेशन सेक्टर के लिए FDI, खर्च होंगे 99300 करोड़ रुपए
6000 किमी वाले हाइवे को मॉनिटाइज किया जाएगा। देश में 2024 तक 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। 24000 किमी ट्रेन को इलेक्ट्रॉनिक बनाया जाएगा।

तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी। जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा, इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है। ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here