विपक्ष ने पूछा- बजट है या OLX

0
71

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लीक छोड़ते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज के बजाए टैबलेट से पढ़ा। वहीं विपक्ष ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है। विपक्ष ने बजट को खोखला बताया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2021-22 में गरीब और आम आदमी की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसमें सरकार ने देश की संपत्ति को अपने मित्र पूँजीपतियों में बांटने की पूरी व्यवस्था की गयी है।

श्री गांधी ने कहा कि यह सरकार देश के जन सामान्य को खुशहाल नहीं देखना चाहती है, इसलिए उनके हित में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों बेचने की योजना पर जोर दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया “मोदी सरकार लोगों के हाथों में नकदी देना भूल गयी। उसकी योजना भारत की संपत्ति को अपने चंद पूंजीपति मित्रों में वितरित करने की है।”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार उन्हें उस गैरेज मैकेनिक की याद दिलाता है जो अपने ग्राहक से कहता है कि मैं आपकी गाड़ी का ब्रेक ठीक नहीं कर सका, इसलिए मैंने अपने हॉर्न की आवाज बढ़ा दी है।

आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने आम बजट 2021-22 पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया की “मोदी जी का नारा” पहले – “मैं देश नही बिकने दूंगा” अब – “मैं देश नहीं बचने दूंगा” बताया।

लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम अली ने निशाना साधते हुए कहा कि इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है। यब बजट है या फिर ओएलएक्स।

वहीं जब वित्त मंत्री बजट पेश कर रही थीं, तब शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग वाले नारे लिखे तख्ती दिखाकर विरोध दर्ज कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here