परिवार के 08 सदस्यों की मौत से प्रभावित परिजनों को मिला सरकारी योजनाओं का सहारा

0
131

मल्लावां कस्बे की चुंगी नम्बर दो पर 12 जून को ट्रक से दबकर हुई 08 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विभिन्न विभागों को पात्रता जांच कर परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में समाज कल्याण द्वारा परिवार की वृद्ध सदस्य गुड़िया पत्नी स्व रामपाल (मृतक अवधेश की मां) को वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र पाया है। अब गुड़िया को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन प्राप्त होगी तथा परिवार को एक आर्थिक सम्बल प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से भी परिवार की जीवित बालिका बिट्टू (मृतक अवधेश की नातिन) को स्पान्सरशिप योजना से लाभान्वित किया जायेगा। योजना के अंतर्गत बालिका को प्रतिमाह चार हजार रुपये की धनराशि संरक्षक के संयुक्त खाते में अंतरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन कठिन समय में परिवार के साथ है। प्रशासन द्वारा परिवार को नियमानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सहायता के अतिरिक्त चूंकि मृतक घर का जीविकोपार्जन करने वाला सदस्य था। इसलिए परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत रुपये 30 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। मृतक के परिवार के पास स्वयं का आवास न होने के कारण संडीला में आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 12 जून को मल्लावां कस्बे की चुंगी नम्बर दो पर एक ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी पर गिर गया था। हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की जान चली गयी थी। परिवार में सिर्फ एक बच्ची और वृद्ध महिला ही बची हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here