अवधनामा संवाददाता
भाजपा का संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन सम्पन्न
ललितपुर। केन्द्र सरकार में भाजपा के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर सातों मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सभी सातों मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महिला आयोग की सदस्य डा.कंचन जायसवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी डा.अनिल यादव व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड. रहे। अतिथियों ने वर्तमान में चल रहे महाजन संपर्क अभियान को लेकर चर्चा की। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गन्धर्व सिंह लोधी ने कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी। बुन्देलखण्ड बोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे ने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है और किसानों की सिंचाई लागत कम करने हेतु सौलर पम्प को बढ़ावा दिया जा रहा है। अकेले चोवीस करोड़ का इन्वेस्ट सौलर ऊर्जा के लिए ललितपुर मे किया गया है। इसी प्रकार से मोटे अनाज की खेती को अब लाभप्रद बनाने का काम करने का प्रयास किया जा रहा है। अनिल जैन ने कहा कि मा मोदी जी की सोच किस तरह देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि तेईस जून को डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मन की बात सुन कर हम लोग सामान्य लोगों से मिलने जायेंगे। मुख्य अतिथि डा.कंचन जायसवाल ने कहा कि अगर 2014 से पहले मुड़ के देखें तो आज देश बहुत कुछ बदल चुका है आज राम मंदिर वनने बाला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश सचमुच बदल रहा है। उनके द्वारा चलाए जा रहे लाभान्वित करने बाले कार्यक्रमों से देश का हर नागरिक किसी न किसी तरह से लाभान्वित हो रहा है। इन नौ सालों में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वन गयी है। इस दौरान अनेकों भाजपा नेता मौजूद रहे।