राठ विकासखंड के गिरवर गांव में रात्रिकालीन चौपाल एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

0
373

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

चौपाल में विधिक जागरूकता शिविर का भी हुआ आयोजन, मा0 जिला जज ने लोक अदालत के बारे में दी जानकारी

चौपाल में भ्रामक जानकारी देने तथा हैंडपंप ठीक कराने में देरी करने पर जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए

हमीरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन तथा रात्रिकालीन चौपाल एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज राठ विकास खण्ड के गिरवर गांव में सम्पन्न हुआ।
विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता मा0 जिला जज श्री अनुपम गोयल एवं चौपाल कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान मा0 जिला जज ने ग्रामीणों को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 11.02.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद ,पुलिस चालानी वाद, लघु आपराधिक वाद, अन्तिम रिपोर्ट, 138 एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, भरण-पोषण वाद, श्रम वाद, विक्रय कर एवं आयकर सम्बन्धी वाद, सिविल वाद किरायेदारी से सम्बन्धित वाद, बैंक वसूली सम्बन्धी वाद, उत्तराधिकारी वाद, विद्युत अधिनियम वाद, आर०टी०ओ० चालानी वाद, नगर पालिका से सम्बन्धित वाद, बांटमाप संबंधी वाद, रेलवे से सम्बन्धी वाद, वन विभाग से सम्बन्धित वाद, नहर विभाग से संबधित वाद, सेवा एवं पेंशन सम्बन्धी मामले प्राकृतिक आपदा एवं क्षतिपूर्ति संबंधी मामले, मनोरंजन विभाग संबंधी मामले लोक अदालत में निस्तारित जाएंगे। उन्होंने वादकारियों का आवाहन किया है कि वह लोक अदालत में बढ़ चढ़ कर भाग ले व इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने ग्रामीणों को अन्य जरूरी विधिक जानकारी प्रदान की।
रात्रिकालीन चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ विकास के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लिया।
ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा हैंडपंप दुरुस्त कराने के कार्य में देरी करने तथा गलत सूचना देने पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के संबंध में संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं के गांव के संबंधित लाभार्थियों का चौपाल में सत्यापन किया गया।
उपनिदेशक कृषि हरिशंकर भार्गव ने ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि में ईकेवाईसी के बारे में जागरूक करते हुए 31 जनवरी 2023 तक आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने की जानकारी दी।
तत्पश्चात मा0 जिला जज , सीजेएम श्री मती स्वाति ,एसीजेएम श्री मनोज कुमार शासन,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं के ग्राउंड लेवल पर निस्तारण के संबंधित को निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की । छोटी-मोटी समस्याओं को उसी समय निस्तारण कराया। अन्य समस्याओं को शीघ्र निस्तारण हेत संबंधित को निर्देशित।
इस दौरान डीडीओ विकास मिश्रा , एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ राठ, पीडी साधना दीक्षित, बीडीओ राठ, उपनिदेशक कृषि हरि शंकर भार्गव सहित जिले के अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here