वार्षिक निरीक्षण में निचलौल थानेदार को मिला गुडवर्क

0
72
परिसर की साफ सफाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
निचलौल (महराजगंज)। एसपी सोमेन्द्र मीना ने सोमवार दोपहर में निचलौल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना गेट के सामने नवनिर्मित एसओ कक्ष, मालखाना कक्ष और सीओ कार्यालय के नए कक्ष का लोकार्पण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित विवेचना को जल्द निपटाने का निर्देश दिया।
एसपी के पहुंचते ही श्रीमोनियल गारद ने उन्हें सलामी दी। उसके बाद उन्होंने असलहों का बारीकी से निरीक्षण किया। थाना के मुख्य भवन में एक कक्ष में बनाए गए मालखाना कक्ष, एसओ कक्ष और सीओ कार्यालय में एक कक्ष का फीता काटकर उन्होंने लोकार्पण किया। इसके बाद  उन्होंने थाना परिसर में बनाई गई बहुमंजिली पुलिस बैरक भवन को देखा, थाना के हेड मुहर्रिर कक्ष में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी और संतोष जताया। मेस के निरीक्षण में उन्होंने भोजन बनाने के स्टोर और सामान की उपलब्धता आदि की जानकारी लिया। महिला पुलिस चौकी का निरीक्षण कर महिला संबंधित आने वाली शिकायतों की भी जानकारी ली। एसपी ने थाना परिसर में जर्जर हो चुके बैरक भवन को ध्वस्त करने का निर्देश दिया। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान जमानत रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, थाना दिवस से संबंधित रजिस्टर आदि को बारीकी से देखा। इसके बाद चौकीदारों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर सीओ अनुज कुमार सिंह, एसओ गौरव कन्नौजिया, एसआई शैलेंद्र कुमार, प्रधान यादव, ओमप्रकाश, अरुण कुमार सिंह, हेड मुहर्रिर विशाल सिंह, राहुल, नवीन राय, मनीष सिंह, मृत्युंजय तिवारी, विवेक मणि, दिनेश चंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here