बांसी सिद्धार्थनगर। रविवार को एसडीएम शशांक शेखर राय व कोतवाल रामकृपाल शुक्ल ने पुलिस बल और नगर पालिका की टीम के साथ एन एच 28 पर हुए अतिक्रमण को हटवाया और सड़क पर खड़े बाइक व वाहनों का चालान किया। बताते चले कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस था। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे। इसी बीच तहसील कार्यालय गेट के सामने एक ट्रक की चपेट में आने से एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 32 वर्षीय युवक की जान चली गई। इस घटना के लिए लोगो ने सड़क पर हुए अतिक्रमण और वाहनों के खड़ा होने को ठहराया था। इसी क्रम में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हुआ । इस दौरान अधिकारियों ने सड़क किनारे हुए अतिक्रमण, ठेला गुमटी आदि को हटवाया तथा वाहनों का चालान किया साथ ही लोगो को अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दिया।
एसडीएम व कोतवाल के नेतृत्व में एन एच 28 हटाया गया अतिक्रमण
RELATED ARTICLES