नेक्स्ट आईएएस ने शुरू किया स्कॉलरशिप प्रोग्राम, आईएएस बनने के सपने को मिलेगी नई उड़ान

0
1185

 

नई दिल्ली।  करियर के तमाम नए अवसरों के बावजूद भारत में करोड़ों युवाआज भी बड़े होकर आईएएस, आईपीएस अधिकारीबनने का सपना देखते हैं। यही वजह है कि लाखों बच्चे अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कई-कई साल दिल्ली, पटना, इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में रहकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी में ख़ुद को झोंक देते हैं। लेकिन इन बच्चों से भी ज़्यादा तादात उन बच्चों की है जो सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में सफ़ल होकर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना तो देखते हैं मगर आर्थिक तंगी के कारण, इस परीक्षा की विधिवत तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख़ नहीं कर पाते।

अगर आप भी इन्हीं बच्चों में से एक हैं तो मेड ईजी ग्रुप का नेक्स्ट आईएएस इंस्टीट्यूट आपके लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आया है। यह सुनहरा अवसर आपके आईएएस अधिकारी बनने के सपने को सच करने की दिशा में आशा की किरण साबित हो सकता है। इसके तहत आप इंग्लिश और हिंदी माध्यम सेजनरल स्टडीज के प्री-कम-मेंस फाउंडेशन कोर्स (ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड) में ट्यूशन फ़ीस पर 100% तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन आने वाली 15 अक्टूबर को किया जा रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर तक ही किए जा सकते हैं। इस स्कॉलरशिप टेस्ट को पास करने वाले बच्चों को 26 अक्टूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक के बैचों में पढ़ाया जाएगा। नेक्स्ट आईएएस के सेंटर दिल्ली, भोपाल और जयपुर में बनाए गए हैं, ताकि आप अपने घर के करीब रहकर बेहतर तैयारी कर सकें।

इस स्कॉलरशिप के लिए पूरे देश में टेस्ट सेंटर बनाए गए है। इसमें विजयवाड़ा, कोलकाता, विजाग, ईटानगर, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, मुजफ्फरपुर, पटना, चंडीगढ़, भिलाई, रायपुर, दिल्ली,अहमदाबाद, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, मंडी, जम्मू, श्रीनगर, रांची, बेंगलुरु, कोच्चि, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, अमरावती, नागपुर, नांदेड़, नवी मुंबई, पुणे, भुवनेश्वर, अमृतसर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चेन्नई, हैदराबाद, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, देहरादून, और रुड़की शामिल है। स्कॉलरशिप के लिए इतने सारे सेंटर बनाने का मकसद यह सुनिश्चित करना हैं कि हर उम्मीदवार को, चाहे वो जहां कहीं भी रहते हों, अपना सपना पूरा करने का भरपूर मौका मिले।

नेक्स्ट आईएएस इंस्टीट्यूट की स्थापना मेड ईज़ी ग्रुप के सीएमडी और पूर्व आईईएस अधिकारी, बी. सिंह द्वारा की गई है। साल-दर-साल सैकड़ों सेलेक्शंस के साथ, नेक्स्ट आईएएस यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के समुद्र में अनगिनत उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने वाला एक प्रकाशस्तंभ साबित हुआ है।प्रिलिम्स से लेकर इंटरव्यू तकसिविल सर्विसेज़ परीक्षाके पूरे सफर में नेक्स्ट आईएएस एस्पिरेंट्स के साथ रहता है और उनमें इस बात का भरोसा जगाता है कि सही मार्गदर्शन में की गई मेहनतसे ये लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

सफलता की विरासत

नेक्स्ट आईएएस सिर्फ एक संस्थान नहीं है; यह एक सफलता की कहानी है:-सीएसई 2017, 2018 और 2019: कुल चयन का लगभग40%, सीएसई 2020: टॉप 10 में 5 के साथ, 43%टोटलसिलेक्शन,- सीएसई 2021: शानदार 42%टोटल सिलेक्शन, टॉप 10 में 4 शामिल, सीएसई 2022: टोटल सिलेक्शन में से 67%, जिनमें से टॉप 10 में 7 थे।ये सभी सफ़ल एस्पिरेंट्स अपनी यात्रा में नेक्स्ट आईएएस के किसी न किसी कोर्स के साथ जुड़े रहे और इससे उन्हें अपनी मंज़िल पाने में मदद मिली।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए नेक्स्ट आईएएस की ऑफिशियलवेबसाइट विजिट करें:https://nextias.com

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here