राहत की खबर तीन दिनों के मुकाबले कम रही संक्रमितों की संख्या, आज आये 175 संक्रमित

0
79

 

News of relief, number of infected remains less than three days, 175 infected today

अवधनामा संवाददाता

80 संक्रमितों ने जीत ली कोरोना से जंग

ललितपुर। (Lalitpur) जनपद में मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। मंगलवार को पिछले दिनों की अपेक्षा 175 कोरोना संक्रमित निकले। तो वहीं जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1993 है। तो वहीं पिछले चौबीस घण्टों में कुल 80 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक की बात करें तो जनपद में अभी तक कुल 406602 सेम्पल आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट व एंटीजन के जरिए लिये जा चुके हैं। जिसमें से 1442 आरटीपीसीआर रिजेक्ट सेम्पल हुये। वहीं 402046 की रिपोर्ट प्राप्त हुयी है। जिनमें ऋणात्मक परिणाम 396110 रहे, जबकि धनात्मक परिणाम 5936 है। जनपद के बाहर लैब से 244 प्राप्त रिपोर्ट हैं। कुल धनात्मक मरीजों की संख्या 6180 है। जिनमें कोरोना की जंग हार चुके लोगों की संख्या 54 है, जबकि सीएफआर 0.87 है। जनपद में रिकवरी रेट 66.87 प्रतिशत है, जबकि पॉजीटिविटी रेट 1.51 है। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का अनुपात 1:29.16 है और लम्बित परिणामों की संख्या 3114 है।

मंगलवार को आयी कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक आख्या के अनुसार जनपद में कुल 175 मरीज कोरोना संक्रमण के मिले। जिनमें होम आईसोलेशन में 71, एल-3 हॉस्पिटल में 1, एल-2 व एल-1 हॉस्पिटल में 17, मेडीकल कॉलेज झांसी में एक भी नहीं। अन्य जनपद या प्रान्त से 13 मरीज जिले में पहुंचे, जिला कारागार में 6, जो ट्रेस नहीं हो पाये हैं उनकी संख्या शून्य है, जबकि अण्डर प्रोसिस कुल 67 हैं। इस प्रकार कुल 175 मरीज जनपद में कोरोना संक्रमण के रहे। इसलिए जनहित में प्रत्येक व्यक्ति से मास्क का उपयोग करने, हाथों को साबुन से अच्छे से धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की जाती है। इसके अलावा आवश्यकता पडऩे पर ही घरों से बाहर निकलें, ताकि कोरोना संक्रमण तक पहुंच से मानव जीवन दूर रह सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here