दैनिक अवध नामा अखबार की खबर का हुआ बड़ा असर

0
82

News of Dainik Awadh Nama newspaper had a big impact

अवधनामा संवाददाता

खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये अधिकारी कर्मचारी
श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabanki) जनपद में एक बार फिर दैनिक अवध नामा अखबार की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है आपको बता दें कि कई महीनों से ग्राम पंचायत कोठी  की बाजार में मौजूद मंदिर के ठीक सामने लैट्रिंग का पानी बह रहा था इसके अलावा सड़ी हुई सब्जी तथा बेकार पॉलिथीन व अन्य कूड़ा करकट पढ़ा हुआ था जो मौत को दावत देने का काम कर रहा था और कई बार ग्रामीणों की शिकायत करने के बाद भी साफ सफाई नहीं की गई थी ,। जिसके चलते मच्छरों का भी आतंक था और बीमारी जन्म ले रही थी।  जिसको दैनिक अवध नामा अखबार के संवाददाता श्रवण चौहान के द्वारा गंभीरता दिखाते हुए 15 जून को खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद सहायक विकास अधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान , ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द साफ सफाई कराने के निर्देश दिए थे जिस पर तुरंत साफ सफाई कराते हुए गंदगी से मुक्ति दिलाई गई है तो वही आसपास के लोगों ने दैनिक अवध नामा अखबार को धन्यवाद देने का काम भी किया है। वहीं पास में रह रहे एक ग्रामीण कहते हैं कि कई महीनों से गंदगी में आना जाना लगा था लेकिन दैनिक अवध नामा अखबार में खबर प्रकाशित की और अधिकारियों ने संज्ञान लिया और साफ सफाई करवाने का काम किया यह बहुत ही अच्छा कार्य है उन्होंने बातचीत के दौरान दैनिक अवध नामा अखबार तथा संवाददाता श्रवण चौहान को धन्यवाद भी दिया आपको बताते चलें कि दैनिक अवध नामा अखबार वैसे भी जनहित के मुद्दे उठाने का काम करते आया है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here