दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

0
76
बांसी सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शुकरौली बांसी की ग्राम शुकरौली दिनांक 10/10/2020 को दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई थी। जिसमें थाना कोतवाली बांसी में म०आ०सं० 316/2020 धारा 498A304B120B352,504भा०द०वि०व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत बांसी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत था।
संबंधित मुकदमे के मुख्य आरोपी मृतका का पति दिलीप शर्मा पुत्र बंशीधर निवासी ग्राम सुकरौली 2 महीने से फरार चल रहा था जिसको मंगलवार को बांसी कोतवाली की पुलिस टीम ने बांसी के माधव तिराहा पर सुबह 10 बजे बस पकड़ कर गोरखपुर भागने की फिराक में था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछितअभियुक्त दिलीप शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बांसी पुलिस टीम में उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी उप निरीक्षक शेषनाथ यादव कांस्टेबल रमेश यादव कैलाश यादव महिला कांस्टेबल अनामिका त्रिपाठी शामिल रहे।
Attachments area
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here