सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के नवप्रोन्नत 32 अधीक्षण अभियन्ताओं को मिली तैनाती

0
82
जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के 32 नव प्रोन्नत अधीक्षण अभियन्ताओं को जनहित में तैनाती प्रदान किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। ये आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगें। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कल 02 सितम्बर 2020 को जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्य भार ग्रहण कर अपना प्रमाण पत्र प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को उपलब्ध करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग में लम्बे समय से अभियन्ताओं के प्रोन्नति के प्रकरण लम्बित थे और लगातार प्रोन्नति किये जाने की मांग की जा रही थी। जलशक्ति मंत्री, डाॅ0 महेन्द्र सिंह की पहल पर प्रोन्नति की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूरी करके उनकी तैनाती दी जा रही है।
विशेष सचिव सिंचाई अनिता वर्मा सिंह की ओर से जारी आदेश में नवप्रोन्नत अधीक्षण अभियन्ता सर्वश्री अजय कुमार जायसवाल को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। इसी प्रकार श्री राजीव को अनुसन्धान एवं नियोजन मण्डल अलीगढ़, श्री अजय कुमार वर्मा सिंचाई कार्यमण्डल ओबरा, श्री शशिकान्त कुमार प्रियदर्शी सिंचाई कार्यमण्डल, बहराइच, श्री अनिल कुमार सिंह वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (मध्य गंगा) अलीगढ तथा श्री हरिओम गुप्ता को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
इसी प्रकार श्री प्रवीण कुमार को राम गंगा बांध मण्डल कालागढ़, श्री ओम प्रकाश वर्मा सिंचाई कार्यमण्डल सहारनपुर, श्री विवेक सिंह पूर्वी गंगा नहर निर्माण मण्डल हरिद्वार, श्री राम आशीष चैरसिंया वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (बाण सागर) प्रयागराज, श्री उमेश चन्द्र सिंचाई कार्यमण्डल ललितपुर, श्री दिनेश कुमार वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (पूर्व) गोरखपुर, श्री राजेश यादव केन्द्रीय परिकल्प निदेशालय लखनऊ तथा श्री किरन पाल सिंह वर्मा को प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
 इसी तरह श्री केशरी सिंह को सिंचाई कार्यमण्डल वाराणसी, श्री जितेन्द्र सिंह कनौजिया को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। श्री सुप्रभात सिंह को सिंचाई कार्यमण्डल अलीगढ में तैनात किया गया है। इसी प्रकार श्री अजय प्रताप श्रीवास्तव को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। श्री संजीव कुुमार झा को चतुर्थ मण्डल सिंचाई कार्य झांसी, श्री जय प्रकाश यादव नवम् मण्डल सिंचाई कार्य बहराइच, श्री नरेन्द्र प्रसाद सिंह व श्री सभाजीत वर्मा को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
 इसी प्रकार श्री अशोक कुमार को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (सरयू-2) गोण्डा, श्री कौशल रमन प्रजापति पूर्वी गंगा नहर निर्माण मण्डल बिजनौर, श्री उस्मान अली कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध, श्री ज्ञानचन्द सिंह वाल्मी संगठन लखनऊ, श्री सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य प्राविधिक परीक्षक टीएसी ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ श्री राजेन्द्र कुमार सिंह अधीक्षण अभियन्ता पैक्ट संगठन लखनऊ, श्री अनिल कुमार निरंजन को केन्द्रीय परिकल्प निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है।
इसी प्रकार श्री चन्द्र शेखर कुमार मंगलम् को षष्ठम् मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ, श्री चन्द्र भान यादव को ड्रेनेज खण्ड अलीगढ में तैनात किया गया है और श्री रमेश चन्द्र को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here