नवविवाहिता ने फंदे से लटक कर दी जान

0
49

पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा सुल्तानपुर
जयसिंहपुर / सुलतानपुर । थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के पुलिस चौकी सेमरी बाजार के  खपड़ाडीह  रामनाथपुर गांव में दलित विवाहिता ने घर के अंदर फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।जानकारी के अनुसार  परिवारिक कलह से परेशान होकर के किरण (22) पत्नी रवि कुमार ने शनिवार की रात में घर के भीतर साड़ी के फंदे से लटक  कर अपनी जान दे दी । जब सुबह घर के लोग सो कर उठे तो उनको इस घटना की जानकारी हुई जानकारी के मुताविक किरन गांव परोमे गांव थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या की शादी 4 वर्ष पहले दलित रवि कुमार से हुई थी।जिसके पास एक  वर्ष की लड़की भी है।फंदे से लटका देखकर घर वालों में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना  पर पहुंचे उमाकांत शुक्ला प्रभारी पुलिस चौकी सेमरी बाजार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव बिच्छेदन के लिए शव बिच्छेदन गृह भेज दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here