नवविवाहित फैज हुसैन का निधन, 15 दिन पहले हुई थी शादी

0
1026
  • कर्बला मलका जहां में सुपुर्दे खाक, मजलिस सैय्युम कल

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। जिस दुल्हन को फैज हुसैन बीती 2 मई को बड़े अरमान और खुशियों के साथ ब्याह कर लाया था, वह महज 15 दिनों में ही सुहागन से विधवा बन गयी। घर में शादी-ब्याह की खुशियां एकाएक मातम में तब्दील हो गयीं। मिर्जा मोहम्मद मोजिज के छोटे भाई फैज हुसैन का शुक्रवार को एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। स्वर्गीय फैज हुसैन के बड़े भाई मिर्जा मोहम्मद मोजिज एडवोकेट ने बताया कि 26 वर्षीय फैज हुसैन जीएसटी टैक्सेशन का काम करने के साथ ही एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। इस वर्ष उनका एलएलबी पूरा होना था।

सआदतगंज के मिर्जा मोजिज ने बताया कि बीती 2 मई को फैज हुसैन की शादी और 8 मई को वलीमा हुआ था। उनकी ठुड्डी के नीचे दाना निकल आया था, जिसे उन्होंने गुलाब के कांटे से फोड़ दिया था। ठीक न होने पर नजदीकी डाक्टर को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला तो टूडियागंज में चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने जांच आदि कराने के बाद बताया कि सैप्टिक फैल रहा है इन्हें तुरंत भर्ती कराएं, जिस पर हरदोई रोड स्थित निजी घर पर होगी।

चिकित्सालय में 17 मई को वेंटीलेटर पर भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया। अचानक से फैज हुसैन के निधन का समाचार मिलते ही नवविवाहिता अपनी सुध- बुध खो बैठी। जिन घरों में अभी कुछ दिन पहले तक शादी की रस्में चल रही थी वहां मातम पसर गया। स्वर्गीय फैज हुसैन की नमाजे जनाजा और मजलिस सआदतगंज स्थित कर्बला दियानुतदौला में हुई जिसे मौलाना मोहम्मद मियां आब्दी ने खिताब किया। स्वर्गीय को ऐशबाग स्थित कर्बला मलका जहां में सुपुर्दे खाक किया गया। मिर्जा मोजिज ने बताया कि स्वर्गीय के ईसाले सवाब के लिए तीजे की मजलिस रविवार को सुबह 10 बजे रुस्तम नगर स्थित मासूमिया मस्जिद में होगी। वहीं महिलाओं की मजलिस दोपहर 3 बजे फैज़ हुसैन के घर पर होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here