अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज,बाराबंकी। नवनिर्वाचित सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह व क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के प्रथम बार बसौली गांव आगमन पर जोरदार स्वागत किया। सोमवार को जिला सयोजक पंचायत प्रकोष्ठ के सदस्य अरूण सिंह उर्फ मुन्नू के घर प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि मैं ग्राम प्रधान, क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्य आदि सदस्यों का कर्जदार हूं।जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।विधान परिषद में मैं इन सभी के हक में हमेशा बुलंद आवाज उठाता रहूंगा। इनके सहयोग से हम विधान परिषद पहुंचे है। ऐसे सभी लोगों का मैं आभारी हूं, और क्षेत्र में मेघदूत की तरहे ये आप का ‘अंगद’ हर समय पैर जमाकर खडा है। क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में काम किया है। इसका ही नतीजा है, कि इस बार भी जनता ने अन्य दलों के बहकावे में न आकर भाजपा मुझ जैसे प्रतिनिधि को दूबारा मौका दिया है। हाल ही में दो स्थानों के निरीक्षण में उजागर हुई घोर लापरवाही को ही देखते हुए संबंधित विभाग ने कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की है। हम सभी का ये दायित्व है, कि सरकार की समस्त योजनाएं गरीबों तक पहुंचे। यही ही प्राथमिकता भी है। मंच का संचालन अंशुमान मिश्र ने किया। इस मौके पर आशीष सिंह, विनोद मिश्र, कन्हैयालाल मिश्र, देशराज वर्मा, संजय सिंह, वशिष्ठ चंद्र त्रिवेदी, राहुल, सुरेश जायसवाल, विजय मौर्या, डां. साजिद, अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also read