अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी आज नवागन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन टांडा से मिले और पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
आज व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के अगुवाई में व्यापारी प्रतिनिधि पुलिस लाइन स्थित एसएसपसी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी डॉ.विपिन टांडा से भेंट की। उन्होंने कहा कि पुलिस और व्यापारियांे मंे सदैव समन्वय रहता है और दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान कर कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग देते है। उन्होंने कहा कि नगर के बाजारों में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, जो अधिकांश सक्रिय नहीं है। जिनको दुरूस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी कानून व्यवस्था को बनाये रखने मे हर कदम पर पुलिस का सहयोग करेंगे, जिस पर एसएसपी डॉ.विपिन टांडा ने कहा कि देश की आर्थिक विकास की मजबूती मंे व्यापारियों का विशेष सहयोग है। व्यापारियों को सुरक्षा सम्मान पूर्ण रूप से दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुमित मलिक, जिला प्रभारी अरुण गुप्ता, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गोयल, अमित मदान, साहिल गाबा, जोली प्रजापति, दिव्यलोक त्यागी, प्रवीण सैनी, सुशील काम्बोज, विजय बंसल, प्रवीण जैन, पंकज मदनूकी, मनीष कश्यप, मुकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।