Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeNationalइंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सिलोम जेम्स के खुलासे से...

इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सिलोम जेम्स के खुलासे से मचा हड़कंप

इंदौर में ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सिलोम जेम्स ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने एक एसआई और वकील की सलाह पर सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का सामान चुराया। सोनम के बैग से मिले पांच लाख रुपयों का बंटवारा किया गया जिसमें से ढाई लाख वकील को फीस दी गई और शेष लोकेंद्र तोमर ने रखे। सिलोम को गहने मिले।

ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में साक्ष्य नष्ट करने के आरोपित प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने पूछताछ में चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। सिलोम ने एक एसआई और वकील की सलाह पर सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का सामान चुराने की बात स्वीकार की है।

उसने बताया कि सोनम के बैग में रखे पांच लाख रुपयों का बंटवारा कर लिया गया था। ढाई लाख रुपये वकील को फीस के रूप में एडवांस दिए गए, जबकि शेष ढाई लाख बिल्डर लोकेंद्र तोमर ने अपने पास रखे।

सिलोम के हिस्से में आए गहने

सिलोम के हिस्से में गहने आए थे। सिलोम जेम्स को मेघालय एसआईटी सोमवार रात फ्लाइट से शिलांग ले गई। इसके पहले एसआईटी ने सिलोम के बयान दर्ज किए। उसने कहा कि सोनम इंदौर के जिस फ्लैट में रह रही थी, उसे खाली करने से पहले उसने एक परिचित वकील को घटना बताई, जिसने सामान हटाने की सलाह दी।

एक थाने में कार्यरत एसआइ से भी चर्चा की गई, जिसने भी फ्लैट खाली करने को कहा। वकील ने कहा था कि वह गिरफ्तारी से बचा लेगा। एसआईटी ने सिलोम के बयान तो लिए, लेकिन वकील और एसआई से पूछताछ नहीं की।

SIT कर रही पूछताछ

वहीं, एसआईटी ने सिलोम की पत्नी सोनाली को भी पूछताछ के लिए बुलाया। उसने कहा कि सिलोम किराए पर इमारतें देता है। वह कब रतलाम गया और गहने छिपाए, उसे पता नहीं है। रतलाम में सिलोम की ससुराल है।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सिलोम की ससुराल से जब्त सोनम लैपटाप से नए तथ्य मिल सकते हैं। सोनम ने लैपटाप से ही शिलांग का टिकट बुक किया था।

पुलिस ने क्या दावा किया?

बता दें कि राजा की शिलांग में की गई हत्या में पुलिस उसकी पत्नी सोनम, प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर विशाल, आकाश, आनंद के अलावा साक्ष्य छुपाने के आरोप में सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बलवीर को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस का दावा है कि उन्होंने पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं, इकबालिया बयान से पलटने के बाद भी आरोपितों को सजा दिलाई जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular