Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeसेंटमेरी इन्टर कालेज में विद्यारंभ समारोह के साथ नए सत्र की हुई...

सेंटमेरी इन्टर कालेज में विद्यारंभ समारोह के साथ नए सत्र की हुई शुरुआत

अवधनामा संवाददाता

बच्चों की नियमित देखभाल से उनकी प्रतिभा में निखार आता है- गुलाब सिंह

इटावा। पेरेंट्स व टीचर्स बच्चों के पहले गुरु होते हैं,इनकी नियमित देखभाल से ही बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।
यह उद्गार सेंटमेरी इन्टर कालेज के मेरियन किंडरगार्टन में शनिवार से शुरु हुए नए शिक्षा सत्र विद्यारंभ समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम(ज्यूडिशियल) जसवंतनगर गुलाब सिंह ने व्यक्त करते हुए केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों और और उनके अभिभावकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अभिभावक और टीचर दोनों की मेहनत से ही बच्चे बड़े होकर अपना तथा स्कूल का नाम रोशन करेंगे।सेंटमेरी इन्टर कालेज के मेरियन किंडरगार्टन में विद्यारंभ समारोह की शुरुआत शिक्षिका रिचा अवस्थी की वेलकम स्पीच से हुई,इसके बाद शेरोन मेम के निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रेयर डांस को सभी ने सराहा।केजी टू की नन्ही परी अरूब समीर की हृदय स्पर्शी माई एक्सपीरियंस स्पीच की सभी ने प्रशंसा की।विद्यारंभ समारोह के मुख्य अतिथि गुलाब सिंह एसडीएम पत्नी नीलमणि, प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,सिस्टर जिंसी,सिस्टर नवीना,सिस्टर एनी जोस व अभिभावक प्रशान्त गुप्ता-प्रीति गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।गोल्डी मेम के निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए,बाकी जो बचा था काले चोर ले गए एक्शन सॉन्ग प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया।इसी क्रम में शालिनी मेम के निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया।विद्यारंभ समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,फादर,सिस्टर व सेंटमेरी की सीनियर शिक्षिकाओं ने नन्हे मुन्ने बच्चों को प्लेट में रखे चावलों से लिखवाकर विधिवत नए सत्र की शुरुआत हुई।इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने नन्हे मुन्ने बच्चों व अभिभावकों का स्कूल में पहले दिन आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि आज बच्चों के स्कूल की शुरुआत है, उन्होंने कहा कि इस यादगार दिन व पल को यही बच्चे 14 साल बाद इन्टर पास करने के बाद आज के अनुभव को आपस में शेयर करेंगे।उन्होंने कहा कि स्कूल के साथ पेरेंट्स की भी आज से जिम्मेदारी शुरू होती है,इसलिए बच्चों को आगे बढ़ाने व अच्छा बनाने में स्कूल परिवार के साथ पेरेंट्स को भी खूब मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर विद्यारंभ समारोह में आए मुख्य अतिथि गुलाब सिंह एसडीएम,पत्नी नीलमणि को सेंटमेरी परिवार ने बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में आए अभिभावकों को शिक्षिका रूपिंदर कौर ने अनुशासन बनाए रखने के लिए स्कूल के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन अपनवी यादव ने किया।शिक्षिका दीप शिखा लाल ने आभार व्यक्त किया।
विद्यारंभ समारोह को सफल बनाने में शिक्षिका अंजू भसीन,कु.वर्तिका,सुन्नी मेम,मर्सी मेम,टिंटू मेम,अंजनी दुबे,लवली यादव, जोशमी मेम,निंसी मेम,नूर फातिमा विभा मेम,अंजली मेम,सलोमी मेम जोशना मेम सहित सेंटमेरी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular