सिनेमाघरों में ‘मेजर’ की नई रिलीज डेट का एलान

0
118

 

 

नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार आदिवि सेष अपनी फिल्म मेजर को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म 26/11 हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। अब जानकारी आ रही हैं कि फिल्म निर्माताओं ने एक बार फिर मेजर की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। अब ये फिल्म 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मेजर की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी अभिनेता आदिवि सेष ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर साझा कर दी है। इस पोस्टर में वो भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके कंधे पर बिहार रेजिमेंट भी लिखा हुआ दिख रहा है। वहीं, पोस्टर पर फिल्म की नई रिलीज डेट भी लिखी हुई नजर आ रही है।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अदम्य सहास और पराक्रम पर आधारित है। फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए योगदान को दिखाया जाएगा।
बता दें, इस फिल्म में अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को सशी किरण टिक्का निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ मिलकर जी. एम. बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीस कर रही है। इस फिल्म को साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है।

कई बार पोसपोन हो चुकी है रिलीज डेट

आपको बता दें, शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोसपोन हो चुकी है। पहले इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म को 2021 के लिए टाल दिया गया था। अब एक बार फिर से फिल्म का रिलीज डेट को 27 मई से बढ़ाकर 3 जून कर दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here