दरियाबाद में खुला नया पेट्रोल पंप, राज्यमंत्री सतीश ने किया उद्घाटन

0
72

अवधनामा संवाददाता

दरियाबाद बाराबंकी। दरियाबाद क्षेत्र के मथुरानगर गांव में प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। इस पेट्रोल पंप के खुलने से आस पास के ग्रामीणों को अब पेट्रोल-डीजल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगा। वह आसानी से नए पेट्रोल पंप से डीजल व पेट्रोल खरीद सकते हैं। दरियाबाद नगर पंचायत के निवासी सबहत अली रजमी और शारिक अली शालू एस.ए. एण्ड संस फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के मालिक है। शारिक अली शालू ने बताया कि क्षेत्र में ज्यादा पेट्रोल पंप नही है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। नया पेट्रोल पंप खुलने से दरियाबाद कस्बे सहित मथुरानगर, लालपुर गुमान, बीकापुर, मिरकापुर सहित कई गांव के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह पेट्रोल पम्प दरियाबाद भिटरिया मुख्य मार्ग पर होने के कारण लोगो को अधिक सुविधा मिलेगी। इसलिए क्षेत्र सहित गैर जनपद के लोग भी आसानी से पेट्रोल और डीजल ले सकते हैं। इस मौके पर सैय्यद शाकिर अली,अनूप द्विवेदी, बृजेश शुक्ला, राहुल द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन मतीन अहमद खान, चेयरमैन नूर आलम, भस्मा प्रसाद मिश्रा, वफा मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, जामी चौधरी, शैलेंद्र सिंह, राजकुमार जायसवाल, कमल मिश्रा, विपिन श्रीवास्तव, अनूप बाजपेई, आदित्य त्रिवेदी, आनंद यादव, अजय मिश्रा, अरिजीत मिश्रा, सोनू, अशरफ अली खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here