नकर सेन आश्रम में बनेगा नया रैन बसेरा, सांसद ने किया शिलान्यास

0
166
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने विकास खण्ड देवां  के अंतर्गत ग्राम देवकलिया स्थित नकर सैन बाबा आश्रम में सांसद स्थानीय विकास निधि से एक रैन बसेरा निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया।
विकास खण्ड देवां के अंतर्गत ग्राम देवकलिया में स्थित नकर सैन बाबा आश्रम में सांसद स्थानीय विकास निधि से लागत 10.54 लाख के एक रैन बसेरा निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। शिलान्यास स्थल पर सांसद ने हवनपूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत सांसद श्री रावत ने श्री नकर सेन स्वामी के आश्रम पर तीन दिवसीय मेला महोत्सव का फीता काट कर उदघाटन किया और कार्यक्रम में आये जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि श्री नकर सेन बाबा लगभग 500 वर्ष पूर्व इस स्थान पर आकर कुटिया रमाई थी तथा यहीं पर इन्होने घोर तपस्या करके सिद्धि प्राप्त की थी। श्री नकर सेन बाबा के आश्रम में आकर चर्मरोग से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है तथा बाबा के यहाँ माथा टेकने मात्र से कई बीमारियाँ दूर होती है।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख देवां, रवि रावत ब्लाक प्रमुख हरख, डॉ रामकुमारी मौर्या पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, वंशी लाल रावत, मंडल अध्यक्ष मसौली विनीत वर्मा, करुणेश वर्मा, संजय रावत, दिनेश कुमार, अनुतेश रावत, भीमराज सुधाकर, कुलदीप कुमार, आलोक कुमार, विमलेश कुमार, सुरेश चन्द्र, नागेश्वर प्रसाद रावत, शिव स्वामी वर्मा, अन्तरिक्ष रावत, शिवकुमार शर्मा, दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव सांसद बाराबंकी  सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here