नया सवेरा ने शुरू किया बच्चो के लिए स्कूल और खाने की व्यवस्था

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जरूरतमंद बच्चों के लिए नया सवेरा संगठन ने खाने की व्यवस्था आरंभ कर शीघ्र ही बच्चों को शिक्षित किए जाने का कार्य भी करेंगे।
संगठन के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को भोजन उपलब्ध करा रहे है और अब ऐसे बच्चों के लिए जल्द ही स्कूल भी शुरू किया जायेगा। दीपक जैन ने बताया कि नया सवेरा को हमने सेवा कार्य करने के लिए शुरू किया है। सेवा कार्य को देखते हुए संगठन से बहुत लोग जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया की हम बच्चो के साथ हमेशा खड़े है। हमारा मिशन है की कोई भी बच्चा किसी भी तरह से किसी चीज से भी वंचित न रहे। महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना रानी ने बताया कि नया सवेरा एक जीरो-फंड संगठन है। जो जरूरतमंदों को भोजन दान करता है। उन्होंने सभी लोगों से संगठन से जुड़कर समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान किया। शोर्य जैन ने बताया कि हमारा मिशन है की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इस मौके पर नया सवेरा के दीपक जैन अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना रानी महिला मण्डल अध्यक्ष, शारीक जफर, सम्यक, लवीश, शौर्य, प्रतीक, अरुण, ऋषभ आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here