पांच मोहर्रम के मातमी जुलूस को लेकर हुई बैठक
गोरखपुर। हल्लौर एसोसिएशन की सालाना बैठक एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें पिछले वर्ष 5 मुहर्रम निकले मातमी जुलूस व एसोसिएशन के कार्यों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान वर्ष के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
बैठक में इंजीनियर कैसर अब्बास रिज़वी को संरक्षक तथा हाजी नायाब हैदर रिजवी, अली जमाल नासिर और अकील अब्बास रिज़वी को को उपाध्यक्ष चुना गया।बैठक में शबाहत हुसैन रिजवी एडवोकेट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया व सुल्तान हैदर रिज़वी को महासचिव सचिव, एडवोकेट अहमर अब्बास रिज़वी व आरिफ़ अब्बास रिज़वी को संयुक्त सचिव चुना गया।
सहायक सचिव के पद पर रहमत मेहदी रिज़वी और मोहम्मद अब्बास रिज़वी को चुना गया।
कोषाध्यक्ष के पद पर इंजीनियर कमर अब्बास
रिजवी तथा मनव्वर अब्बास रिजवी को सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी चुना गया।
इसके अलावा आमिर अब्बास रिजवी, मोहम्मद ज़व्वार रिजवी, शहजाद अब्बास रिजवी, शारीब हुसैन रिजवी, मोजिज़ अब्बास रिजवी, साहिल अब्बास रिजवी, अली अब्बास रिजवी, सलमान रिजवी, साजिद अब्बास और मोहम्मद अब्बास रिजवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
इससे पहले बैठक का आगाज़ क़ुरआन पाक की तिलावत से की गई। बैठक में एसोसिएशन के मरहुमीन के नाम सुरेफ़ातेहा पढ़ा गया तथा आगामी 5 मौहर्रम को निकलने वाले मातमी जुलूस को शांतिपूर्वक संम्पन्न कराने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई।