नवप्रवेशी एवं उत्कृष्ट मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

0
168

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कंपोजिट विद्यालय मंगलपुर क्षेत्र-मोतीचक के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति, पीटीएम बैठक, नव प्रवेशी छात्र उत्सव सम्मान समारोह एवं प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह, स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तथा विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सरिता गुप्ता रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में योग्य व प्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं परिषदीय छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने अभिभावकों से अपील किया कि आप सभी लोग अपने पाल्यों का शत प्रतिशत नामांकन परिषदीय विद्यालय में करावे एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम को दिनेश कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, विपिन सिंह, दीपेश सिंह, मारकंडे नाथ त्रिपाठी, वरूणेश चंचल पांडेय, हारून रशीद, श्रीधर पांडेय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पुरंजय कुमार प्रजापति ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के मंत्री मोलई प्रसाद प्रजापति ने समस्त सम्मानित अभिभावक गणों, शिक्षकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक प्रेम सागर, पुरुषोत्तम कुमार, कृति लता गौतम, अरविंद, उमेश कुमार सिंह, आशा सिंह, ने विशेष योगदान दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here