नवागत डीएम ने संभाला कार्यभार, अनुभागों के निरीक्षण के बाद जनता दर्शन

0
287

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी कक्षों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में अखिलेखों का रखरखाव कई विभागों में ठीक न मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय पर आने और स्वच्छता को ध्यान में रखने का निर्देश दिया।
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिस, आपदा अनुभाग, शस्त्र अनुभाग, ईआरके, राजस्व अभिलेखाकार, संयुक्त कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चकबंदी सहित एडीएम कार्यालय परिसर ऐप पर पढ़ें निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ एडीएम अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
जनता दर्शन में उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए आपदा पीड़ितों का अलग से रजिस्टर बनेगा। शिकायत कर्ता अगर प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल नहीं है और किसी भी आपदा के तहत उसका घर, छप्पर व झोपड़ी गिरी है तो उसे मुख्यमंत्री आवास का पात्र मानकर उसे आवास का लाभ दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here