उत्तर कोरिया में फैली नई बीमारी, अलर्ट हुआ देश

0
118
In this photo provided by the North Korean government, North Korean leader Kim Jong Un and his wife Ri Sol Ju prepare medicines at an unannounced place in North Korea Wednesday, June 15, 2022 to send them to Haeju City where an infectious disease occurred. Independent journalists were not given access to cover the event depicted in this image distributed by the North Korean government. The content of this image is as provided and cannot be independently verified. Korean language watermark on image as provided by source reads: "KCNA" which is the abbreviation for Korean Central News Agency. (Korean Central News Agency/Korea News Service via AP)

सियोल।: कोरोना महामारी के बीच उत्तर कोरिया में एक नई संक्रामक बीमारी फैल रही है। इस देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई है अब इस नई बीमारी के कारण और भी दबाव बन रहा है। इस बीच गुरुवार को यहां के नेता किम जोंग उन ( Kim Jong Un) ने इस नई वायरल बीमारी के मरीजों की मदद के लिए अपनी ओर से दवाइयों की खेप भेजी है। यह नई बीमारी कितनी अधिक खतरनाक है फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।

पश्चिमी बंदरगाह के शहर हेजू में पेट और आंत पर हमला करने वाले इस नए वायरस के संक्रमण से जूझने वाले मरीजों के लिए बुधवार को किम की ओर से दवाईयां भेजी गईं हैं। बता दें कि जिस तरह कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए तमाम उपाय किए गए उसी तरह किम इस बार भी क्वारंटाइन करने के साथ ही अन्य उपायों पर जोर दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि किम जोंग उन ने इस नई महामारी को जल्द से जल्द रोकने की जरूरत पर जोर दिया है। साथ ही यह आगे न फैले इसके लिए भी कई निर्देश जारी किए हैं। इस नई बीमारी को फैलाने वाले वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों को तुरंत क्वारंटाइन करने का आदेश है। वहीं पिछले माह उत्तर कोरिया में कोरोना के चलते इमरजेंसी लागू की गई थी। वहीं यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पहले से ही दवा और वैक्सीन की भारी किल्लत है।
यहां के स्थानीय अखबार रोडोंग सिनमुन के पहले पेज पर प्रकाशित तस्वीर में पत्नी रि सोल जू के साथ किम एक सलाइन साल्यूशन और दवाइयों का जायजा ले रहें हैं जिसे उनकी ओर से डोनेट किया गया था। KCNA ने यह नहीं बताया कि यह नई महामारी क्या है और इससे अब तक कितने लोग पीड़ित हो चुके हैं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here