Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurनवागत डीआईजी ने किया कार्यभार ग्रहण

नवागत डीआईजी ने किया कार्यभार ग्रहण

 

New DIG took charge

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर (Gorakhpur)। पब्लिक और पुलिस के बीच होंगे अच्छे संबंध, तभी क्राइम कंट्रोल कर पाना होगा संभव यह बात नवागत डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही।
डीआईजी ने सबसे पहले सीएम आवास गोरखनाथ मंदिर पहुंचे । उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेंज के चारों जिलों को अपराध मुक्त बनाया जाएगा। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए पारदर्शिता के मुताबिक पुलिस काम करेगी। पुलिस के पास आने वाले हर फरियादियों को न्याय संगत न्याय देना हमारा पहला कर्तव्य है।
मंगलवार की देर रात गोरखपुर पहुंचे नए डीआईजी ने बुधवार को यहां कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे डीआईजी एसआईटी लखनऊ रहे हैं। जबकि मेरठ और मुरादाबाद सहित कई रेंज में बतौर डीआईजी और एसएसपी काम कर चुके हैं।
चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
आंध्र प्रदेश के महबूबनगर निवासी 2005 बैच के आईपीएस डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि जब अपराध और अपराधी के बारे में पुलिस तंत्र को सटीक सूचना और जानकारी होगी तभी अपराध मुक्त वातावरण बन सकेगा। जब जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध होंगे, तभी पुलिस की छवि जनता के बीच अच्छी बनेगी।
डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि पुलिस के सख्त रवैये के कारण कई मामलों में जनता पुलिस से जानकारी साझा करने में हिचकती है। इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच की दूरी मिटाने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular