सुलतानपुर।जिले में नवागत डीसी मनरेगा अजीत कुमार सिंह ने शनिवार को अपना पदभार संभाल लिया। पूर्व में बहराइच में बीडीओ के पद पर तैनात रहे सिंह मिर्जापुर जनपद के निवासी हैं।पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ संदेश दिया कि मनरेगा योजना में किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।नवागत डीसी ने कहा कि मनरेगा में पारदर्शिता और ईमानदारी उनकी प्राथमिकता होगी। शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा और अनियमितताओं में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।डीसी अजीत कुमार सिंह जल्द ही जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।उनके इस सख्त रुख से जिले में मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का प्रयास दिखने लगा है।
नवागत डीसी मनरेगा अजीत कुमार सिंह ने संभाला पदभार,धांधली पर होगी कड़ी कार्रवाई
Also read