नई कंपनी प्राइम वन कर रही है जिले में शोषण ,संविदा निविदा कर्मियों दिया धरना

0
284

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिले में प्राइम वन कंपनी द्वारा संविदा निविदा कर्मियों का टेंडर किया गया। जिसमें उनके में मूल वेतन से कम मूल वेतन पर एग्रीमेंट साइन किया गया। दूसरी तरफ संविदा कर्मी जहां मांग में 30 दिन में 26 दिन काम करते थे वहीं नई कंपनी के द्वारा 30 में 30 दिन काम लेने के बाद मूल वेतन देने की बात की जा रही है पुरानी कंपनी के द्वारा कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन नाम पर रुपया 500 व बॉन्ड पेपर में किसी भी संगठन के द्वारा धरना न करने की मांग की जा रही है। जो मजदूर के हित में नहीं है। क्योंकि धरना हमारा मौलिक अधिकार है। संविदा कर्मचारियों का नवंबर माह व दिसंबर माह का वेतन व 6 महीने से रुके ईपीएफ को लेकर अनेकों बार विभाग से कहा गया परंतु आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कंपनी के द्वारा पुराने कर्मचारियों के प्रति कोई उचित कार्यवाही ना करते हुए नए लोगों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उनके साथ घूमने वाले लोगों के तरफ से लोगों में यह भय बनाया जा रहा है कि अगर पुराने लोग धरने पर जाते हैं तो जैसा पिछली बार स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ किया गया व्यवहार वही रवैया बिजली संविदा निविदा कर्मचारियों के ऊपर भी लागू किया जाएगा। जिसका निविदा संविदा कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए।यह मांग करतें है की इस टेंडर को निरस्त किया जाए तथा पुरानी कंपनी के मूल वेतन से बढ़ाकर नया टेंडर पास किया जाए । इस आवसर पर निविदा संविदा कर्मचारीगण लोग शामील रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here