आकाशीय बिजली की चपेट में आया नेटवर्किंग टाव

0
104

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश आमजीवन काफी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के बीच पडरौना तहसील क्षेत्र के बसहियां बनवीरपुर गांव स्थित एटीसी टावर में लगे उपकरण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। इसके बाद क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्किंग वक्ताओं को बीते 24 घंटे से ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसमें इंजीनियर के तरफ से वैकल्पिक तौर से जले उपकरणों को व्यवस्था कराए जाने के बाद नेटवर्किंग बहाल हो सकी। हालांकि टेक्नीशियन के लिखित शिकायत पर संबंधित इंजीनियर ने आज शनिवार तक जले उपकरण को लगवाने की आश्वासन दिया है।
बता दें कि गुरुवार को ग्यारह बजे के बाद गरज-चमक के बीच बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए थे। वही बसहियां बनवीरपुर गांव स्थित नौका टोला में एटीसी टावर में उपकरणों में आईपीएमएस और बिजली का ट्रांसफार्मर समेत बैटरी बैंक उपकरण जलकर नष्ट हो गया था। इसके बाद क्षेत्र में मोबाइल धारकों को नेटवर्क सुविधा से समस्याओं से जूझना पड़ा‌। उधर एटीसी टावर से जुड़े टेक्नीशियन ने संबंधित इंजीनियर को एटीसी टावर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जले उपकरणों के बारे में लिखित अवगत करा दिया है। इस दौरान एटीसी टावर से जुड़े संबंधित इंजीनियर ने आज शनिवार को जले उपकरणों को लगवाने का आश्वासन दिया है। इससे मोबाइल धारकों को बेहतर नेटवर्किंग शुभदा मुहैया हो जायेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here