विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुई नेता जी की श्रद्धांजलि सभा

0
67

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । धरतीपुत्र नेताजी स्मृति शेष मुलायम सिंह यादव जी का संघर्ष  उनके कार्य और विचार समाजवादी विचार मानने वालों को सदैव प्रेरणा  देते रहेंगे। नेताजी जीवन भर संविधान के प्रति , समता और संपन्नता के प्रति , लोकतांत्रिक मान्यताओं के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहे । नेताजी को जब भी मौका मिला उन्होंने पुरानी से पुरानी समस्याओं को समाप्त करने का काम किया था ।
उक्त बातें आज जनपद के गोसाईं गंज , बीकापुर , मिल्कीपुर और रुदौली विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में कही गई ।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई , गोसाईं गंज विधानसभा क्षेत्र में विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में , बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोजखान गब्बर तथा रुदौली में पूर्व राज्यमंत्री आनंदसेन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पार्टी कार्यालय पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव निवर्तमान जिला सचिव सत्य नारायण मौर्य वरिष्ठ नेता मो हलीम पप्पू और मोहम्मद असलम के साथ तारून गोसाईं गंज और जुबेर गंज बाजार बीकापुर विधान सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए ।पार्टी नेताओं जय शंकर पांडेय , छेदी सिंह ,  बख्तियार खान , पारसनाथ यादव , सियाराम निषाद , छोटेलाल यादव , अनित शुक्ला , विनोद कुमार लोधी , राकेश यादव , एजाज अहमद, मोहम्मद सलीम सहित पार्टी के पदाधिकारियों , समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की नेता जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here